Kanpur greenpark : डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने ग्रीनपार्क में क्रिकेट बुक कैफे का किया उद्घाटन, बोले जल्द होंगे यहां मैच
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 27 May 2023 05:06 PM
- Updated 02 Sep 2023 01:13 AM
कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में जल्द इंटरनेशनल मैच का आयोजन हो जिसके लिए इस मुद्दे पर आगे गम्भीरता से बात की जाएगी यह बात उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम पहुँचकर कही, उपमुख्यमंत्री पाठक ग्रीनपार्क स्टेडियम में क्रिकेट बुक कैफे के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां उन्होंने फीता काटकर कैफे का शुभारंभ किया.
हाइलाइट्स
कानपुर के ग्रीनपार्क पहुंचकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने क्रिकेट बुके कैफे का किया शुभारंभ
ग्रीनपार्क के 75 वर्ष के इतिहास को 5 मिनट की झलक में देखा
ग्रीनपार्क की दूर होंगी खामियां,मिलेंगे मैच
Deputy CM Pathak inaugurated Cricket Book Cafe : शनिवार को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम पहुंचे जहां प्रशिक्षु खिलाड़ी हर्षिता ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया उन्होंने विजिटर गैलरी स्थित क्रिकेट बुक कैफे का उद्घाटन करते हुए कानपुर के क्रिकेट प्रेमियों को सौगात दी. इस दौरान उन्होंने वर्चुअल पिच पर बल्लेबाजी में भी हाथ आजमाए,वही उनके साथ मंडलायुक्त डॉक्टर राजशेखर ने ग्रीनपार्क के बारे में बताया तो उप निदेशक खेल मुद्रिका पाठक ने ग्रीनपार्क के 75 साल के इतिहास को उनके सामने प्रस्तुत किया.
ग्रीनपार्क को मिल सकते है मैच
ग्रीनपार्क में अंतरराष्ट्रीय मैच में आ रही समस्याओं को लेकर उपमुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि इस पर ऊपर बात की जाएगी हम कोशिश करेंगे कि कानपुर को जल्द से जल्द मैच मिले. डिप्टी सीएम ने वर्चुअल पिच पर बल्लेबाजी भी की और इसे खूब सराहा साथ ही क्रिकेट बुक कैफे का उद्घाटन करने के बाद विजिटर गैलरी को भी देखा ,ग्रीनपार्क क्रिकेट के 75 वर्षो की एक झलक को 5 मिनट में देखा ,जिसे देख उन्हें काफी खुशी भी हुई.
आपको बता दें कि क्रिकेट बुक कैफे को विजिटर गैलरी में बनाया गया है खास तौर पर क्रिकेट के इतिहास को क्रिकेट प्रेमियों तक पहुंचाने का ये माध्यम है,यहां स्पोर्ट्स को लेकर 1 हज़ार बुक्स का संग्रह है जिससे खेल प्रेमी यहां आकर इसे जान सकेंगे.डिप्टी सीएम पाठक ने कहा कि खेलो इंडिया की शुरुआत हो चुकी है और यह युवाओं के लिए बेहतर मंच है .
ये भी पढ़ें- Kanpur crime : कानपुर में हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या,कुछ दिन पहले ही छूट कर आया था जेल से
ये भी पढ़ें- Kanpur Rape News: जिंदगी की जंग हार गई कानपुर की निर्भया दस साल के लड़के ने की थी हैवानियत