Kanpur crime : सूनसान घरों को करते थे टारगेट,तहखाने के अंदर छिपा रखा था चोरी का माल,8 वारदातों को कबूला-महिला समेत 5 गिरफ्तार
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 04 Jun 2023 08:14 PM
- Updated 13 Sep 2023 08:51 AM
कानपुर पुलिस ने सुनसान घरों को निशाना बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है, इस गिरोह ने कानपुर में बीते दिनों हुई रिटायर्ड सूबेदार के घर से 20 लाख की चोरी के अलावा 8 और वारदातों को कबूला है पुलिस ने एक महिला समेत 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
हाइलाइट्स
कानपुर पुलिस ने घरों को निशाना बनाने वाले गिरोह का किया पर्दाफ़ाश,5 गिरफ्तार
रिटायर्ड सूबेदार के घर से हुई थी लाखो की चोरी, 8 वारदात भी कबूली
सीसीटीवी के जरिये हुई पहचान,5 गिरफ्तार 3 फरार
Kanpur police busted a gang that targeted houses : कानपुर में बीते दिनों यशोदा नगर क्षेत्र से रिटायर्ड सूबेदार के घर से शातिरों ने करीब 20 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया था इतनी बड़ी चोरी की घटना के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आसपास लगे 5 किलोमीटर रेडियस के सीसीटीवी फुटेज को चेक कराया जिसमे उन्हें कई अहम सबूत मिले जिसके बाद वह इस गिरोह तक पहुंच सके.
8 और वारदातों को कबूला
दरअसल इस गिरोह में शामिल लोग एक ही परिवार के हैं , कानपुर में ये गिरोह कई दिनों से वारदातों को अंजाम दे रहा था यशोदा नगर में कुछ दिन पहले रिटायर्ड सूबेदार के घर से कुछ दिन पहले शातिरों नें 20 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, पुलिस के लिए यह घटना उनके लिए बड़ी चुनौती भी थी,
जहां पुलिस ने घटना के आसपास 5 किलोमीटर रेडियस में लगे 50 सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई जिसके बाद परत दर परत पुलिस को सीसीटीवी के जरिये अहम सबूत हाथ लगे जिसके बाद पुलिस इन अभियुक्तों तक पहुंच सकी. सबसे पहले पुलिस ने दो शातिरों को पकड़ा जहां वे चोरी का माल बेंचने जा रहे थे उनकी निशानदेही पर अन्य गिरोह का पता चला,
जहां पुलिस को इनके ठिकाने पर पहुंचकर अन्य आरोपितों को भी दबोच लिया पुलिस को इनके ठिकाने से एक तहखाना मिला है जहां पर ये चोरी का माल इकठा कर रखते थे और इसे मुंह मांगे दामों में बेच आया करते थे, खासतौर पर ये चोरी के प्रयोग के लिए साईकिल व बाइक का प्रयोग करते थे ,पकड़े गए 5 आरोपितों में से एक महिला भी है, ये सभी एक ही परिवार के है पुछताछ में इन लोगों ने 8 वारदातों को भी कबूला है.
जेसीपी ने कहा
जेसीपी आनन्द प्रकाश तिवारी ने बताया कि ये लोग एक ही परिवार के हैं सीसीटीवी के जरिये पुलिस को कई सुराग हासिल हुई जिसकी निशानदेही पर इनके गैंग को गिरफ्तार किया है इन्होंने 8 वारदातों को भी कबूला है, इनके पास से पुलिस को भारी मात्रा में चोरी का माल बरामद हुआ है जिसमें सोने ,चांदी के आभूषण, और नगदी बरामद की है,इन सभी से और पूछताछ की जाएगी जिसमें और भी वारदात सामने आ सकती हैं.
ये भी पढ़ें- Kanpur News : तेज आंधी से भरभरा कर ढही टेनरी की दीवार, 5 घायल
ये भी पढ़ें- Kanpur Abhijeet Sanga: कानपुर पुलिस पर अचानक भड़क उठे विधायक अभिजीत सांगा,वीडियो हुआ वायरल
ये भी पढ़ें- Kanpur Crime : लूट व चोरी की घटनाओं से थर्राया कानपुर,चापड़ लेकर सर्राफे की दुकान में घुसा लुटेरा,फिर हुआ ये