फतेहपुर सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से पेट्रोल पंप कर्मी की मौत,एक ही झटके में बिखर गया परिवार
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 18 May 2023 10:45 AM
- Updated 05 Jun 2023 06:27 AM
फतेहपुर में अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने रोड जाम कर दिया. मामला राधानगर थाना क्षेत्र के मदरियापुर मोड़ का है
हाइलाइट्स
फतेहपुर में सड़क हादसे में युवक की मौत राधानगर क्षेत्र के मदरियापुर मोड़ की घटना
फतेहपुर शहर के पेट्रोल पंप पर काम करता था मृतक सुनील पाण्डेय
राधानगर थाना क्षेत्र के केशवरपुर निवासी था मृतक सुनील पाण्डेय घर का अकेला था सहारा
Fatehpur Road Accident: फतेहपुर में एक पेट्रोल पंप कर्मी सड़क हादसे का शिकार हो गया. घटना गुरुवार सुबह साढ़े सात बजे राधानगर थाना क्षेत्र के मदरियापुर मोड़ की है जहां विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साई भीड़ को शांत कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सड़क हादसे से बिखर गया एक गरीब परिवार (Fatehpur Radhanagar Thana)
फतेहपुर के राधानगर थाना क्षेत्र के मदरियापुर मोड़ के पास हुए सड़क हादसे में केशवपुर निवासी सुनील पाण्डेय (38) पुत्र हरि मोहन पाण्डेय की मौत हो गई है सुनील शहर के किसी पेट्रोल पंप पर कर्मचारी था और रोज मर्रा की तरह अपने काम से घर से निकला था मदरियापुर मोड़ के पास करीब साढ़े सात बजे विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार सुनील को टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सड़क हादसे के बाद गुस्साई भीड़ से रोड जाम कर दिया लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने पर लोग शांत हो गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
पांच वर्ष पहले हुई थी सुनील की शादी घर का अकेला वही था सहारा
केशवपुर निवासी सुनील पाण्डेय के घर की आर्थिक स्थिति बेहद ही खराब है पिता हरि मोहन पाण्डेय की पहले ही मृत्यु हो चुकी है. घर में मां एक दिव्यांग भाई बड़ा भाई और एक छोटा भाई है जो कि दूसरे शहर में काम करता है. पांच वर्ष पहले सुनील की शादी हुई थी उसके दो बच्चे हैं. जानकारी देते हुए पारिवारिक हिमांशु पाण्डेय बताते हैं कि इनकी आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय है इनके पास एक बीघे से कम खेती की जमीन है घर में कोई कमाने वाला नहीं है जीविकोपार्जन के लिए सुनील पेट्रोल पंप पर काम करता था
ये भी पढ़ें- Farrukhabad News: कर्नल के आवास से कमोड उखाड़ ले गए एसडीएम संजय सिंह टोंटी भी नहीं बची
ये भी पढ़ें- Fatehpur Jahanabad Accident: फतेहपुर के जहानाबाद में 9 लोगों की मौत पीएम सीएम ने जताया दुःख
ये भी पढ़ें- History Of Kanpur Name: क्या आप जानते हैं 'कान्हपुर' से कैसे बना कानपुर अब तक बीस बार बदल चुका है नाम?