Kanpur Crime : कभी भाई को बुलाकर तो कभी खुद पीटती है बहू साहब ! बुजुर्ग दम्पति ने रोते हुए सुनाई उत्पीड़न की कहानी
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 07 Jun 2023 01:37 PM
- Updated 12 Sep 2023 11:19 AM
कानपुर में ससुरालीजनों ने बहू पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाई है,पीड़ित बुजुर्ग का आरोप है बहू हमारे साथ मारपीट व अभद्रता करती है अगर विरोध करते हैं तो भाई को बुलाकर पिटवा कर धमकी देती है.
हाइलाइट्स
कानपुर में बुजुर्ग दम्पति ने बहु पर उत्पीड़न का लगाया आरोप
बहू पर आरोप मारपीट और धमकाती है
पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे बेटे के साथ दम्पति,जांच के आदेश
Elderly couple accused daughter in law of harassment : कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार का आरोप है कि कुछ समय ही शादी के हुए और बहू ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया, पति,सास व ससुर को गन्दी गन्दी गालियां व उनके साथ अभद्रता करती है और जब उसे समझाओ तो उल्टा धमका कर भाई से पिटवाने की बात करती है जिसके बाद पीड़ित माँ-पिता और बेटा पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई है.
छोटी-छोटी बातों पर करती है झगड़ा
कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र में रहने वाले बुजुर्ग दम्पति व बेटे ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर बहु द्वारा उत्पीड़न का आरोप लगाया है, गुबा गार्डन में रहने वाली रेखा कश्यप कल्याण पुर निवासी ने अपने बेटे की शादी 4 दिसम्बर 2022 को फर्रुखाबाद निवासी युवती से की थी, बताया जा रहा कि फेसबुक से दोस्ती होने के बाद यह शादी हुई थी,
आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही बहु का स्वभाव बदल गया छोटी छोटी बातों पर झगड़ा करना धमकाना, बेटे ने कई दफा समझाने का प्रयास किया लेकिन उसे भी धमका देकर चुप करा देती थी धमका कर कहती है कि शादी में जितना लगा उससे दोगुना वसूल लूंगी तुम लोग कुछ नहीं कर पाओगे अब आप ही बताएं साहब हम लोग क्या करें.
जांच के आदेश
बुजुर्ग दम्पति का आरोप है कि बीते 5 जून को अचानक बहु ने अपने भाई को बुलवा लिया और उसने भी सभी से अभद्रता करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दे डाली
जिसके बाद अपनी आपबीती लेकर पीड़ित ससुरालीजन कमिश्नर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अपने साथ हुई इस आपबीती को बताया,वहीं इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.