Atiq Ahmed Latest Update : फतेहपुर से होते हुए प्रयागराज पहुंचें असद और गुलाम के शव, सुपुर्द ए खाक की प्रक्रिया जारी
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 15 Apr 2023 10:07 AM
- Updated 20 Nov 2023 09:09 AM
एनकाउंटर में ढ़ेर हुए अतीक के बेटे असद औऱ शूटर गुलाम के शव शनिवार सुबह झांसी से फतेहपुर होते हुए प्रयागराज पहुँचें. इस दौरान रुट में भारी पुलिस बल की तैनाती रही.
हाइलाइट्स
असद औऱ गुलाम के शव शनिवार सुबह प्रयागराज पहुँचें..
फतेहपुर से होते हुए प्रयागराज पहुँचें शव..
फतेहपुर में चप्पे चप्पे में तैनात रहा पुलिस बल..
Asad Funeral News : एनकाउंटर में मारे गए माफिया अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम के शवों को लेकर पुलिस देर रात झांसी से प्रयागराज के लिए. शव भारी पुलिस फ़ोर्स की मौजूदगी में झांसी से कानपुर होते हुए फतेहपुर के रास्ते प्रयागराज पहुँचें. सुबह करीब 7 शव लेकर निकल रहा क़ाफ़िला फतेहपुर के खागा कोतवाली क्षेत्र के कटोंघन टोल प्लाज़ा से गुजरा. इस दौरान टोल प्लाजा पर भारी पुलिस बल की तैनाती रही.
अतीक के आने की सूचना पर अलर्ट रहा प्रशासन..
शुक्रवार रात अतीक औऱ अशरफ़ को लेकर प्रयागराज पुलिस कौशांबी औऱ फतेहपुर के लिए निकली थी. फतेहपुर आने की सूचना पर प्रशासन अलर्ट था. हालांकि फिर अतीक औऱ अशरफ़ की तबियत बिगड़ने के चलते कौशांबी बॉर्डर से पुलिस वापस प्रयागराज लेकर लौट गई.
कब्रिस्तान में भारी सुरक्षा व्यवस्था..
असद का अन्तिम संस्कार प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान में किया जाएगा. इसको लेकर शुक्रवार से ही पूरे एरिया में भारी पुलिस बल की तैनाती है. ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है. कहा जा रहा है कि फ़रार चल रही अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन भी अपने बेटे के जनाजे में पुलिस को चकमा देकर शामिल हो सकती है. क्योंकि बुर्का पहने महिलाओं की मौजूदगी कब्रिस्तान में है. आशंका जताई जा रही है कि शाइस्ता भी बुर्का के सहारे अंतिम संस्कार में शामिल हो सकती है.
ये भी पढ़ें- Fatehpur News : फतेहपुर में अतीक के करीबियों को ढूंढ रही पुलिस, पूर्व चेयरमैन के साथ असद की फ़ोटो वायरल
ये भी पढ़ें- Fatehpur Atiq Ahmed News : क्या फतेहपुर आएगा माफिया अतीक ! खुलेंगें पाकिस्तानी राज
ये भी पढ़ें- Fatehpur News : फतेहपुर में अतीक के करीबियों को ढूंढ रही पुलिस, पूर्व चेयरमैन के साथ असद की फ़ोटो वायरल