UPPCL Women News: यूपी में नया बिजली कनेक्शन लेने में महिलाओं को मिल सकती है भारी छूट ! बोर्ड ने दाख़िल किया प्रस्ताव

UPPCL Women Regervation: संसद में महिला आरक्षण बिल पारित होने के बाद यूपी में बिजली का नया कनेक्शन लेने के लिए बहस शुरू हो गयी है, आयोग ने मांग की है कि नया कनेक्शन बिजली का लिए जाने में महिलाओं को छूट दी जाए. मतलब नया बिजली कनेक्शन लेने की जो कीमत है उसमें ग्रामीण महिलाओं को 33 फीसदी जबकि शहरी महिलाओं को 15 फीसदी छूट दी जाए. बोर्ड ने प्रस्ताव भी दाखिल कर दिया है.

UPPCL Women News: यूपी में नया बिजली कनेक्शन लेने में महिलाओं को मिल सकती है भारी छूट ! बोर्ड ने दाख़िल किया प्रस्ताव
महिलाओं को बिजली कनेक्शन में छूट : फोटो साभार गूगल

हाईलाइट्स

  • यूपी में नए बिजली कनेक्शन लेने के लिए महिलाओं को मिले छूट
  • उपभोक्ता परिषद ने विद्युत नियामक आयोग को प्रस्ताव किया दाखिल
  • ग्रामीण महिलाओं को 33 प्रतिशत, शहरी महिलाओं को 15 प्रतिशत दी जाए छूट, उपभोक्ता परिषद आगे करेगा मांग

Women can get big discount for getting new electricity connection : संसद में महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद अब यूपी में बिजली के नए कनेक्शन लेने के लिए महिलाओं को धनराशि में छूट देने की मांग की जा रही है, जिसको लेकर उपभोक्ता परिषद ने विद्युत नियामक आयोग ने प्रस्ताव भी विभाग को दाखिल कर दिया गया है. यदि यह प्रस्ताव पारित हो जाता है तो महिलाओं के लिए यह भी एक बड़ा तोहफा होगा.

 

नए बिजली कनेक्शन में दी जाए छूट (UPPCL News)

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का उद्देश्य और महिला आरक्षण बिल के पास होने के बाद महिलाओं को आरक्षण की बड़ी सौगात दी गई. उधर यूपी में अब बिजली के नए कनेक्शन के लिए भी उपभोक्ता परिषद ने महिलाओं के हित के लिए आयोग को प्रस्ताव दाखिल कर दिया है. उपभोक्ता परिषद ने यह प्रस्ताव विद्युत नियामक आयोग को दाखिल किया है. यदि यह प्रस्ताव पास हो जाता है तो यह महिलाओं के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा.

Read More: Hathras Bhole Baba Satsang: हाथरस में बड़ा हादसा 125 से ज्यादा की मौ'त ! 150 से अधिक लोग घा'यल, बाबा साकार विश्व हरि का था सत्संग

महिला उपभोक्ताओं की बढ़ाई जाए संख्या (Women Bijali Connection)

Read More: Fatehpur Haji Raja News: फतेहपुर में सपा नेता हाजी रजा का विवादित बयान ! पीएम Narendra Modi पर की अभद्र टिप्पणी

दरअसल इस मामले में राज्य उपभोक्ता परिषद ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का उद्देश्य लेकर यह मांग की है कि उत्तर प्रदेश में महिला उपभोक्ता की संख्या बिजली कनेक्शन लेने के मामले 10% ही है, जिनकी संख्या बढ़ाई जाए. जिसको लेकर उन्होंने यह प्रस्ताव विद्युत नियामक आयोग को दाखिल कर दिया है और उन्हें पूरी उम्मीद भी है कि इस मामले में सरकार की ओर से आगे जल्द से जल्द कोई ना कोई फैसला जरूर आएगा. जिसके लिए बोर्ड ने ऊर्जा मंत्री और सीएम योगी आदित्यनाथ से आगे मिलने के लिए कदम भी बढ़ाना शुरू कर दिया है.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में शादी के दो माह बाद युवक ने मौ'त को गले लगाया ! वजह कुछ ये बताई जा रही है

ग्रामीण महिलाओं को 33 फीसदी शहरी को 15 फीसदी मिले छूट

संसद में जिस तरह से महिला आरक्षण बिल पास हुआ है. उसके बाद से महिलाओं के लिए काफी रास्ते भी खुलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इनमें से एक उत्तर प्रदेश में नया बिजली कनेक्शन लेने का यह भी रास्ता कहीं ना कहीं खुलता हुआ दिखाई दे रहा है. राज्य उपभोक्ता परिषद ने जो प्रस्ताव दाखिल किया है, उसमें मांग की गई है कि नया बिजली कनेक्शन के लिए जो धनराशि लगती है उसमें ग्रामीण महिलाओं के लिए 33% की छूट और शहरी महिलाओं के लिए 15% की छूट दी जाए. फिर महिलाओं की गणना भी कराई जाए और इसकी संख्या को बढ़ाया भी जाए.

यूपी छूट देने के मामले में बन सकता है पहला राज्य

इस मामले में उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने बताया कि हम लोगों ने विद्युत नियामक आयोग को इस मामले में प्रस्ताव दाखिल कर दिया है, यदि इस पर मुहर लगती है तो उत्तर प्रदेश महिलाओं को विद्युत कनेक्शन में छूट देने वाला पहला राज्य बन जाएगा, इसके लिए आगे हम ऊर्जा मंत्री और सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मिलकर इस प्रस्ताव को रखेंगे.

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) की जहानाबाद विधानसभा (Jahanabad Vidhansabha) से विधायक रहे मदन गोपाल वर्मा (Madan Gopal...
Fatehpur News: फतेहपुर में जच्चा-बच्चा की मौत ! सरकारी GNM मेडिकल स्टोर के नाम पर चला रही है नर्सिंग होम
Fatehpur News Today Video: फतेहपुर में ग़जब हो गया ! 400 केवी ट्रांसमिशन टॉवर पर चढ़े पति-पत्नी, वजह जानकार रह जाएंगे दंग
Budget 2024 In Hindi: आम बजट में इनकम टैक्स में क्या हुआ बदलाव ! क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा
Fatehpur Police Transfer: फतेहपुर में ताबड़तोड तबादले ! तहसीलदार पहुंचे किशनपुर, सावन आया कोतवाली
UP Shiksha Mitra News: फतेहपुर में शिक्षामित्रों का होगा कैंडल मार्च ! भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ दिखेगा समर्पण भाव
Somnath Jyotirlinga Story: सावन स्पेशल-करिए प्रथम ज्योतिर्लिंग के दर्शन, चंद्रदेव से जुड़ा है सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का पौराणिक महत्व

Follow Us