Up Ips Transfer List: फिर चली तबादला एक्सप्रेस ! 18 IPS अफसरों के तबादले, 11 जिलों के बदले गए कप्तान
UP IPS Transfer List Today 2024
यूपी में फिर तबादला एक्सप्रेस चली है. योगी सरकार ने देर रात बड़ी संख्या में 18 आईपीएस अफसरों (Ips Officers) के तबादले (Transferred) किये है. 11 जिलों में पुलिस कप्तानों को बदल दिया गया है. अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी को डीआईजी झांसी रेंज जबकि कानपुर रेंज में नए आईजी की तैनाती की गई है. नीचे देखिये पूरी लिस्ट.
यूपी में देर रात 18 आईपीएस अफसरों के तबादले
नया वर्ष आते ही शासन की ओर से आईपीएस अफसरों (Ips Officers) के तबादलों (Transferred) का दौर शुरू हो गया है. बीते दिनों ही कुछ सीनियर आईपीएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया था. एक बार फिर देर रात 18 आईपीएस अफसरों के तबादले (Ips Transfer) कर दिये गए. इन 18 आईपीएस अफसरों में 11 जिलों में तो कप्तान बदल दिए गए हैं.
आईपीएस अफसरों के तबादलों की सूची इस प्रकार है
आईपीएस प्रशांत कुमार द्वितीय को आईजी ईओडब्लू बनाया गया है, जबकि जोगेंद्र कुमार को आईजी कानपुर रेंज बने हैं. अखिलेश चौरसिया को डीआईजी एंटी करप्शन बनाया गया है. एसएसपी अलीगढ़ कलनिधि नैथानी को डीआईजी झांसी रेंज नियुक्त किया गया है. वहीं एस आनंद डीआईजी एसटीएफ तो डॉ ओम प्रकाश सिंह डीआईजी वाराणसी रेंज बने हैं.
इन जिलों की मिली जिम्मेदारी (UP IPS Transfer List)
इसके अलावा एसपी रेलवे लखनऊ देवरंजन वर्मा को एसपी बलिया, एसपी एटीएस अभिषेक सिंह को एसपी मुजफ्फरनगर, एसपी मुजफ्फरनगर संजीव सुमन को एसएसपी अलीगढ़, एसपी चित्रकूट वृंदा शुक्ला को एसपी बहराइच, एसपी बहराइच प्रशांत वर्मा को एसपी रेलवे लखनऊ, पुलिस उपायुक्त लखनऊ अपर्णा रजत कौशिक को एसपी कासगंज.
एसपी सिद्धार्थनगर अभिषेक अग्रवाल को एसपी रायबरेली, एसपी श्रावस्ती प्राची सिंह को एसपी सिद्धार्थ नगर, एसपी कासगंज सौरभ दीक्षित को एसपी फिरोजाबाद, एसपी रायबरेली आलोक प्रियदर्शी को एसपी बदायूं, एसपी कानून व्यवस्था अरुण कुमार सिंह को एसपी चित्रकूट और एसपी स्थापना घनश्याम को एसपी श्रावस्ती की जिम्मेदारी दी गई है.