Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Mukhtar Ansari Death: मौत से पहले फोन पर किससे मुख्तार ने कहा हम ठीक से बैठ भी नहीं पा रहे, बेहोशी टाइप आ रही ! आप हिम्मत रखिये जमजम और खजूर लाऊंगा

Mukhtar Ansari Death: मौत से पहले फोन पर किससे मुख्तार ने कहा हम ठीक से बैठ भी नहीं पा रहे, बेहोशी टाइप आ रही ! आप हिम्मत रखिये जमजम और खजूर लाऊंगा
मुख्तार अंसारी, image credit original source

Mukhtar Ansari News

मुख़्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की मौत से पहले का बेटे उमर अंसारी (Umar Ansari) के साथ मुख़्तार की फोन पर बातचीत का ऑडियो सामने आया है. यह ऑडियो करीब 1 या दो दिन पुराना बताया जा रहा है. इस पूरी बातचीत में जेल में बंद मुख्तार अपनी खराब तबियत (Ill Health) को लेकर उमर को बता रहा है. उमर भी पिता मुख़्तार को हिम्मत रखने की बात कर रहा है. जल्द से जल्द मिलने की बात और जमजम व खजूर साथ लाने की बात कर रहा है.

मुख्तार और बेटे उमर के बीच आखिरी बात

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की बाँदा जेल (Banda Jail) में बंद मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की गुरुवार शाम अचानक तबियत बिगड़ (Ill Health) गई जहां जेल पुलिस गम्भीर हालत में मुख्तार को मेडिकल कॉलेज लायी. वहां इलाज के दौरान ही मुख्तार को कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) पड़ा जिसमे उसकी मौत हो गई. उधर परिजनों व मुख्तार ने स्लो पॉइज़न (Slow Poison) का भी आरोप लगाया था. इस बीच मुख्तार की मौत से पहले का बेटे उमर संग एक फोन पर बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है. हालांकि युगान्तर प्रवाह इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता. यह ऑडियो करीब 1 या दो दिन पुराना बताया जा रहा है.

mukhtar-ansari-conversation-with-son-umar
मुख्तार की बेटे उमर संग आखिरी बात, image credit original source

मुख्तार और उमर के बीच क्या हुई बातचीत

मुख्तार ने बेटे उमर अंसारी को फोन पर अपनी बिगड़ी तबियत के बारे में बताया.. उमर- पापा आप कैसे हैं?, मुख्तार बस बाबू ठीक ही हूँ, बेहोशी टाइप आ रही है. ठीक से हम खड़े भी नहीं हो पा रहे हैं, हिम्मत ही नहीं बची है. मेरी रूह रह जायेगी बॉडी चली जायेगी. 18 तारीख से रोजा नहीं रखा है. उमर- जहर का असर दिख रहा पापा, आप हिम्मत रखिये कुछ भी करके हमसे बात कर लिया करिए आपसे बात करके अच्छा लगता है.

आप जैसी हिम्मत किसके पास है. हिम्मत रखिये, रमजान का पाक महीना है, इंशाअल्लाह हम जल्द ही हज करेंगे. कोई और होता अब तक मर गया होता. कोर्ट में हूँ आपसे जेल में मिलने आऊंगा परमिशन ले रहा हूँ,  मुख्तार ने कहा कि वह व्हीलचेयर के सहारे हैं उमर ने पूछा आप वाशरूम जा रहे है, मुख्तार ने बताया 10 दिन से वाशरूम नहीं हो रहा. उमर ने कहा मैं आपके लिए जमजम, खजूर और फल लेकर आऊंगा. ये बातचीत मुख्तार और उसके बेटे उमर की बताई जा रही है.

पूर्वांचल के डॉन का था ऐसा दबदबा

कभी उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र में माफिया डॉन मुख्तार अन्सारी के नाम से लोग थर-थर कांपते थे. दहशत का दूसरा नाम मुख्तार अंसारी था. बड़ी-बड़ी मूंछे, 6 फिट से ज्यादा की कद काठी और पठानी कुर्ता पायजामा में मुख्तार अंसारी और फिर खुली जीप में काफिले के साथ घूमना उसका शौक था. पूर्वांचल के कई क्षेत्रों में मुख्तार दहशत का पर्याय बन चुका था.

Read More: फतेहपुर में MOIC और ANM विवाद की खुली कलई: एक साल पुराने मामले में जारी हुई नोटिस, पति ने लगाया हिटलरशाही का आरोप

माफिया गिरी से लेकर राजनीति तक का सफर और जेल से ही कई साल तक राजनीति में अपना सिक्का जमाये रखा. मुख्तार अंसारी के परिवार स्वतंत्रता सेनानी से जुड़ा रहा दादा डॉ. मुख्तार अहमद अंसारी स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के दौरान 1926-27 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष रहे. मुख्तार को क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था पिता भी अच्छा क्रिकेट खेलते थे. 

Read More: Fatehpur News: मेडिकल कॉलेज की लापरवाही से ठप आयुष्मान योजना ! जिला अस्पताल में मरीजों की कराह सुनने वाला कोई नहीं

डॉन मुख़्तार की कहानी का द एंड

5 बार का विधायक मुख्तार सुर्खियों में तब आया जब कृष्णनन्द रॉय की हत्या का आरोप लगा था. 60 से ज्यादा मुकदमे जिनमे हत्या से लेकर अपहरण तक के मामले मुख्तार पर दर्ज थे. कई मामलों में तो वह पहले ही सजा काट चुका था. मऊ दंगा भड़काने के मामले में सुर्खियों में आया. पंजाब से लेकर तमाम पूर्वांचल के जिलों में मुख्तार का दबदबा हुआ करता था. बांदा जेल में वह पिछले कुछ सालों से कैद था, इन दिनों जेल में उसकी तबियत बिगड़ी उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. फिलहाल पूर्वांचल के डॉन की कहानी यहीं समाप्त हो गयी. 

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में बिना लाइसेंस पटाखा बेचने वालों पर शिकंजा, 13 गिरफ्तार ! कई जगहों पर छापेमारी से मचा हड़कंप

Latest News

07 December 2025 Rashifal: किस्मत आज करवाएगी बड़ा चमत्कार, कई राशियों की लाइफ का टर्निंग पॉइंट शुरू 07 December 2025 Rashifal: किस्मत आज करवाएगी बड़ा चमत्कार, कई राशियों की लाइफ का टर्निंग पॉइंट शुरू
07 दिसंबर 2025 का दिन कई राशियों के जीवन में महत्वपूर्ण मोड़ ला सकता है. करियर, धन, रिश्तों और स्वास्थ्य...
Fatehpur News: हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंची मजिस्ट्रेट दुल्हन ! गांव में उमड़ी मेले जैसी भीड़
Fatehpur News: रिटायर्ड SI के खाते से ऐसे उड़ गए 5 लाख ! वाराणसी से पकड़े गए साइबर ठग
Fatehpur News: सरकारी लाभ पाने के लिए 308 शादीशुदा जोड़ों ने कर दिया आवेदन ! ऐसे खुली पोल तो मचा हड़कंप
साध्वी निरंजन ज्योति को लेकर क्यों गरमाई सियासत ! क्या सजेगा प्रदेश का ताज, नड्डा से मुलाकात ने बढ़ाई चर्चा
आज का राशिफल 05 दिसंबर 2025: किस्मत किस होगी मेहरबान और किसे रहना होगा सावधान, पढ़ें सभी 12 राशियों का राशिफल
कौन हैं 19 साल के महेश रेखे जिन्होंने 200 साल बाद पूरा किया दुर्लभ अखंड दण्डकर्म पारायणम् ! मोदी-योगी ने की तारीफ

Follow Us