Delivery Boy News: लखनऊ में दलित डिलेवरी बॉय से खाना लेने से इंकार मामले का सच क्या है
राजधानी लखनऊ में दलित डिलेवरी बॉय से खाने लेने से इंकार औऱ फ़िर मारपीट किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. डिलवरी बॉय की तहरीर पर पुलिस ने 2 नामजद समेत 14 लोगों के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. Lucknow SC Food Delivery Boy Case Latest News
Lucknow News:राजधानी लखनऊ में दलित फ़ूड डिलेवरी बॉय से कथित तौर पर खाना लेने से इंकार किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है.डिलेवरी बॉय की शिकायत पर पुलिस ने 2 नामजद सहित 14 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला..
लखनऊ के आशियाना इलाक़े में रहने वाले अजय सिंह ने शनिवार शाम जोमैटो से खाना ऑर्डर किया था. खाना लेकर डिलेवरी बॉय विनीत रावत जैसे ही पहुँचा तो उसके औऱ खाना ऑर्डर करने वाले अजय सिंह के साथ मारपीट हो गई. डिलेवरी बॉय का आरोप है कि अजय सिंह ने उसका नाम पूछा.इसके बाद जाति सूचक गालियां देते हुए खाना लेने से इंकार कर दिया. Lucknow Food Delivery Boy Latest News
डिलेवरी बॉय के मुताबिक अजय सिंह ने दलित जाति का जानकर कहा कि अब हम लोग तुम्हारे हाँथ का खाना खाएंगे क्या इसी बात पर मैंने कहा कि जब आपको खाना नहीं लेना तो ऑर्डर कैंसिल कर दीजिए इसके बाद वह आग बबूला हो गए औऱ अपने परिवार वालों के साथ मिलकर मारपीट की इतना ही नहीं चेहरे पर थूक भी दिया.
वहीं आरोपी अजय सिंह का कहना है कि डिलवरी बॉय जिस वक़्त ऑर्डर लेकर पहुँचा वह उस समय अपने एक दोस्त को छोड़ने जा रहे थे.डिलवरी बॉय विनीत ने संयोग से मेरे घर का पता सड़क पर मुझसे ही पूछ लिया.मैं उस वक़्त गुटखा खाए हुआ था. उसको बताने के लिए मैंने गुटखा थूंका तो ग़लती से कुछ एक छींटे विनीत के ऊपर पड़ गईं. जिसके बाद वह गाली गलौज पर उतर आया औऱ मारपीट की.
फ़िलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आशियाना इंस्पेक्टर का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला आपसी मारपीट का ही लग रहा है. घटनास्थल के आस पास सीसीटीवी की जांच की जाएगी. पूरे मामले की विधिवत जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी.