UP News: योगी की इस पहल से किसानों को लाभ ! अब विदेशों में जाएगा उनका आलू

Potato News In UP
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के किसानों का आलू (Potato) जल्द ही विदेशी बाजारों की रौनक बढ़ाएगा. केंद्र और राज्य की पहल से सूबे के आलू उत्पादक किसानों की आय बढ़ने वाली है. समुद्र के रास्ते सब्जियों के साथ ही अब आलू (Potato) का निर्यात किया जाएगा.
UP Potato News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) भारत का सर्वाधिक आलू उत्पादक राज्य है. यहां के किसान आलू की दोहरी और अच्छी पैदावार करते हैं. जिनमें कन्नौज, फर्रुखाबाद, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, अलीगढ़, मेरठ, बुलंदशहर, बरेली, लखनऊ और बाराबंकी सहित कई जिले शामिल हैं.

120 करोड़ की लागत से आगरा में बनेगा अंतर्राष्ट्रीय आलू केंद्र
केंद्र सरकार (Central Govt) और योगी आदित्यनाथ सरकार की पहले से आगरा (Agra) में पेरू (लीमा) में अंतर्राष्ट्रीय आलू केंद्र (CIP) खेलने जा रहा है.
योगी सरकार 2.0 कार्यकाल में लगातार किसानों के हित के कार्य कर रही. किसानों की उत्पादकता को बढ़ावा देने के साथ ही उसके भंडारण में भी बल दिया जा रहा है जिसके लिए लाइसेंस जारी करने का काम तेजी से हो रहा है साथ ही कई प्रोजेक्ट क्रियान्वयन में हैं.
आलू के शोध केंद्र खुलने से किसानों को अधिक लाभ
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) आलू (Potato) उत्पादन करने में भारत में नंबर एक पर है. हालांकि प्रति हेक्टेयर उत्पादन में यूपी बंगाल से एक कदम पीछे है.
जानकारी के मुताबिक बंगाल प्रति हेक्टेयर 29.9 टन का उत्पादन करता है जबकि उत्तर प्रदेश 25.48 टन प्रति हेक्टेयर. बताया जा रहा है कि शोध केंद्र के खुलने के बाद ये अंतर भी खत्म हो जाएगा.