UP Light House Project: जानिए क्या है लाइट हाउस प्रोजेक्ट जिसका Narendra Modi ने किया शुभारंभ
Light House Project Lucknow
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) की लाइट हाउस योजना (Light House Project) का शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आजमगढ़ (Azamgarh) ने किया है. इस योजना से शहरी गरीब लोगों के आवास का सपना पूरा हो गया. जानिए क्या है लाइट हाउस प्रोजेक्ट
यूपी के लाइट हाउस योजना से बदल जायेगी शहरी गरीबों की जिंदगी
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के शहरी गरीब लोगों को पीएम मोदी ने रविवार को प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अंतर्गत उनके सपनों का घर दे दिया. सरकार ने 1040 लाभार्थियों को मकान की चाभी सौंपी तो सभी खुशी से झूम उठे. आपको बतादें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश आए और रविवार को आजमगढ़ (Azamgarh) से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लखनऊ के लाइट हाउस प्रोजेक्ट (Light House Project) का लोकार्पण किया.जानकारी के अनुसार प्रोजेक्ट के तहत इन आवासों के निर्माण में नवीनतम तकनीक का प्रयोग किया गया है. मकान का निर्माण भूकंपरोधी और पर्यावरण के अनुकूल हैं.
लाइट हाउस प्रोजेक्ट में नई तकनीक का प्रयोग
आजमगढ़ (Azamgarh) में प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) के लाइट हाउस प्रोजेक्ट की बात करते ही अवध विहार योजना (Awadh Vihar Yojna) तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठी. मौके पर मौजूद लाभार्थियों खुशी से झूम उठे. निदेशक सूडा डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि राज्य नगरीय विकास अभिकरण सूडा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अंतर्गत लखनऊ में लाइट हाउस प्रोजेक्ट का निर्माण कराया गया है.
योजना में 1,040 आवास बनाए गए हैं. इन आवासों के निर्माण में नई तकनीकी का प्रयोग किया गया है. लाइट हाउस प्रोजेक्ट तहत बने माकान भूकंपरोधी और पर्यावरण के अनुकूल हैं. इस तकनीक का प्रयोग अन्य जगह किया जाएगा अभी विदेशों में इसका प्रयोग होता है.
जानिए क्या है लाइट हाउस प्रोजेक्ट (Light House Project)
लखनऊ लाइट हाऊस प्रोजेक्ट का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 01 जनवरी 2021 को किया गया था. आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ग्लोबल हाऊसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज-इण्डिया के अन्तर्गत लाइट हाऊस प्रोजेक्ट अवध विहार योजना, लखनऊ के सेक्टर-5 में निर्मित किया गया है.
बताया जा रहा है कि उसका क्षेत्रफल दो हेक्टेयर है. लाइट हाऊस प्रोजेक्ट का निर्माण PVC Formwork with Pre-Engineered Steel Structural System के माध्यम से हुआ है. परियोजना में आवास के साथ-साथ कम्यूनिटी सेन्टर, कॉमर्शियल सेन्टर, सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट (एसटीपी), पेयजल, ड्रेनेज, आन्तरिक सडक़ें, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सोलर लाईट, खुले हरित क्षेत्र, पार्किंग आदि की सुविधाएं भी लाभार्थियों को मिलेंगी
लाइट हाऊस प्रोजेक्ट में कितने का है आवास
लाइट हाऊस प्रोजेक्ट के तहत प्रति आवास की लागत 12.59 लाख रुपए है. इस योजना में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से 7.33 लाख रुपए खुद वहन किए जायेगें जबकि 5.26 लाख रुपए की धनराशि लाभार्थी द्वारा खुद वहन की जायेगी. बताया जा रहा है कि परियोजना में निर्मित होने वाले समस्त 1040 आवासों का आवंटन नियमानुसार पूर्ण कर लिया गया है.