Unnao News: उन्नाव में भांजे के इश्क में 6 बच्चों की मां हुई फरार ! न्याय के लिए भटक रहा पति, जानिए पूरा मामला
Unnao News Today
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव (Unnao) में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है जहां छह बच्चों की मां अपने ही भांजे के साथ फरार हो गई है. पति का आरोप है कि महिला घर के कीमती जेवर और नगदी भी ले गई है. अब वह बच्चों के साथ इंसाफ की गुहार लगा रहा है.

Unnao Mami Bhanja Love Story: यूपी के उन्नाव जिले में रिश्तों की मर्यादा को तोड़ने वाली एक घटना सामने आई है. छह बच्चों की मां अपने भांजे के साथ घर से फरार हो गई है. पति ने आरोप लगाया है कि जाते-जाते वह घर के गहने और नकदी भी ले गई. इस घटना के बाद से पति अपने बच्चों के साथ दर-दर भटक रहा है और पत्नी की बरामदगी की मांग कर रहा है.
भांजे संग चल रहा था प्रेम प्रसंग, परिवार ने किया था विरोध
पीड़ित पति हसीन अहमद ने बताया कि उसका भांजा छोटू (22) कानपुर नगर (Kanpur) के बिठूर थाना क्षेत्र का रहने वाला है और अक्सर उसके घर आता-जाता था. इसी दौरान उसकी पत्नी शहजादी (44) से उसके संबंध बन गए.
जब परिवार को इस रिश्ते की भनक लगी तो उन्होंने विरोध किया लेकिन दोनों ने किसी की बात नहीं मानी. 4 मई की दोपहर दोनों अचानक घर से फरार हो गए. पति का आरोप है कि छोटू ने उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है.
पति ने छह बच्चों को लेकर एसपी ऑफिस में लगाई गुहार
पत्नी के इस तरह अचानक चले जाने से हसीन अहमद पूरी तरह टूट चुका है. वह गुरुवार को अपने छह मासूम बच्चों को लेकर उन्नाव पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और सीओ सिटी सोनम सिंह को शिकायत दी.
हसीन का कहना है कि पत्नी के जाने के बाद अब वह अकेले ही बच्चों की देखभाल कर रहा है. न घर में खाने का ठिकाना है और न भविष्य की कोई दिशा. वह चाहता है कि उसकी पत्नी को जल्द से जल्द बरामद किया जाए.
जेवरात और नकदी भी ले गई पत्नी, शादीशुदा बेटी का सामान भी गायब
शिकायत में हसीन अहमद ने बताया कि पत्नी शहजादी सिर्फ घर से नहीं भागी, बल्कि जाते-जाते घर की तिजोरी भी साफ कर गई. वह करीब बीस हजार रुपये नकद, अपनी सास यानी हसीन की मां के गहने और यहां तक कि उनकी शादीशुदा बेटी साजिया के सारे जेवर भी ले गई है. हसीन का आरोप है कि छोटू ने न सिर्फ उसकी पत्नी को बहकाया, बल्कि उसके पूरे परिवार को आर्थिक रूप से तोड़ दिया.
पुलिस ने शुरू की जांच, सदर कोतवाली को दिए गए निर्देश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीओ सिटी सोनम सिंह ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए सदर कोतवाली पुलिस को जांच के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि महिला और युवक दोनों की तलाश शुरू की जाए और मामले की हर पहलू से जांच की जाए. पुलिस की मानें तो जल्द ही कार्रवाई की जाएगी और आरोपियों को कानून के दायरे में लाया जाएगा.
मासूम बच्चों की जिंदगी पर मंडराया संकट, पिता न्याय को मजबूर
इस घटना का सबसे बड़ा असर छह मासूम बच्चों पर पड़ा है जो अपनी मां के अचानक चले जाने से सदमे में हैं. हसीन का कहना है कि बच्चों की देखभाल, पढ़ाई और भोजन तक का जिम्मा अब अकेले उस पर है.
घर की आर्थिक हालत लगातार खराब होती जा रही है. वह हर दिन न्याय के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहा है लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. वह चाहता है कि उसकी पत्नी को बरामद कर लाया जाए और उसके भांजे पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.