UP News:बाहर कोचिंग का बोर्ड लगाकर अंदर होता था अवैध काम शराब की बोतलों सहित कई सामान बरामद

On
नशे की लत में बर्बाद होते युवा अब शिक्षा के मंदिर को भी नहीं छोड़ रहे हैं.लखनऊ में कोचिंग सेंटर (Lucknow Coaching Center HookahBar) की आड़ में चल रहे हुक्का बार पर पुलिस ने छापेमारी कर कोचिंग संचालक सहित सात लड़कों को गिरफ्तार किया है.
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में पुलिस ने छापेमारी कर एक ऐसे हुक़्क़ा बार का खुलासा किया है. जो कोचिंग सेंटर की आड़ में चल रहा था. पुलिस ने कोचिंग संचालक, टीचर सहित सात लड़कों को जिनमें उसी कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र शामिल हैं गिरफ्तार किया गया है.

बताया जा रहा है कि बीते रात एक लड़की नशे की हालत में कोचीन सेंटर से बाहर आई. एक दुकानदार यह देखा तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने कोचिंग के भीतर छापेमारी की तो हड़कंप मच गया. ढ़ेर सारी शराब की बोतलें, हुक़्क़ा बार से सम्बंधित सामान आदि पुलिस ने बरामद किया है.
Tags:
Related Posts
Latest News
17 Sep 2025 23:52:13
19 सितंबर 2025 का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है. आज जहां कुछ लोगों को अचानक...