Kanpur Accident News: ढाई साल का गौरांश मां को खोजता रहा…नारामऊ सड़क हादसे ने छीन ली 3 जिंदगियां, बस ने रौंद दी टीचर्स की कार
Kanpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में मंगलवार सुबह GT रोड पर नारामऊ के पास स्कूल जा रही टीचर्स की कार और प्राइवेट बस की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में दो महिला शिक्षिकाओं और ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. बस चालक मौके से फरार हो गया.

Kanpur Teacher Accident: कानपुर के जीटी रोड पर मंगलवार की सुबह इंसानियत को झकझोर देने वाला हादसा हुआ. नारामऊ के पास स्कूल जा रही महिला टीचर्स की कार और प्राइवेट बस में जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और 3 जिंदगियां हमेशा के लिए खामोश हो गईं.
मरने वालों में दो महिला शिक्षक और कार चालक शामिल हैं. वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. सुबह जो सफर स्कूल के बच्चों के लिए शुरू हुआ था, वो दो परिवारों के लिए जीवनभर का मातम बन गया.
सड़क पर चढ़ा मौत का साया, रॉन्ग साइड बनी काल
कानपुर (Kanpur) के बिठूर थाना (Bithoor Thana) क्षेत्र के नारामऊ में हादसा उस वक्त हुआ जब शिक्षिकाओं को उन्नाव (Unnao) छोड़ने जा रही कार, हाईवे पर बने एक कट से मुड़ने की कोशिश कर रही थी. सीएनजी भरवाने के लिए कार जैसे ही मुड़ी, बगल से आ रही बाइक से टकरा गई. बाइक पर बिल्हौर जा रहे शिक्षक अशोक कुमार सवार थे.
टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर रॉन्ग साइड चली गई और उसी वक्त सामने से आ रही निजी फैक्ट्री की बस ने कार को भीषण टक्कर मार दी.भिड़ंत के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सभी लोग उसमें फंस गए. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शीशे तोड़कर लोगों को बाहर निकाला. लेकिन तब तक तीन जिंदगियां दम तोड़ चुकी थीं.
टीचर्स और ड्राइवर की हुई पहचान, मातम में डूबे परिवार
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान इस प्रकार हुई:
- आकांक्षा मिश्रा (35) – नियामतपुर प्राथमिक विद्यालय, सफीपुर, उन्नाव में शिक्षिका थीं. कानपुर के नया शिवली रोड की निवासी थीं. पति दिल्ली में एयरफोर्स में तैनात हैं. आकांक्षा एक ढाई साल के मासूम बेटे गौरांश की मां थीं. अब गौरांश मां की गोद को हमेशा के लिए तरसेगा.
- अंजुला मिश्रा (41) – उसी विद्यालय में तैनात थीं. बर्रा विश्व बैंक के सेक्टर डी की रहने वाली थीं. पति आनंद मिश्रा महिंद्रा फाइनेंस में कार्यरत हैं. पीछे दो बेटियां – पर्णिका और सोनिमा – रह गईं, जिनकी दुनिया अब अधूरी हो गई है.
- विशाल द्विवेदी (27) – कार ड्राइवर थे और कल्याणपुर के रहने वाले थे. घर के इकलौते बेटे थे, तीन बहनों का छोटा भाई. एक साल पहले ही शादी हुई थी. हर रोज टीचर्स को स्कूल छोड़ने और लाने का काम करते थे. आज उसी सफर में उनकी जान चली गई.
टीचर ICU में, बाइक सवार शिक्षक भी घायल
हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं:
- ऋचा अग्निहोत्री – IIT सोसाइटी, कल्याणपुर निवासी हैं. उन्हें मंधना के रामा अस्पताल के ICU में भर्ती किया गया है. वह प्राथमिक विद्यालय जमालनगर, उन्नाव में तैनात हैं. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है.
- अशोक कुमार – पनकी निवासी शिक्षक हैं, जो हादसे के वक्त बाइक से बिल्हौर स्थित स्कूल जा रहे थे. वे निजी अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें भी गंभीर चोटें आई हैं.
बस चालक फरार, फैक्ट्री वर्कर थे सवार, बाल-बाल बचे
हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. बस में एक निजी फैक्ट्री के कर्मचारी सवार थे, जिन्हें कोई चोट नहीं आई. टक्कर के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिसे हटाने के लिए पुलिस ने क्रेन मंगवाकर क्षतिग्रस्त वाहन हटवाए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बस ड्राइवर की तलाश कर रही है.
मासूम आंखें अब मां को नहीं देख पाएंगी, तीन घरों में सन्नाटा पसरा
इस हादसे ने सिर्फ तीन जानें नहीं लीं, बल्कि कई परिवारों की खुशियां, उम्मीदें और भविष्य छीन लिया. आकांक्षा के ढाई साल के बेटे गौरांश को शायद ही कभी समझ आएगा कि उसकी मां क्यों नहीं लौट रही. अंजुला की दोनों बेटियां अब हर दिन दरवाजे की ओर मां की राह देखेंगी और विशाल की पत्नी, जिसकी मांग पर अभी सिंदूर भी सूखने न पाया था, वह अब जीवनभर के सन्नाटे को गले लगाए जीएगी.