
Kanpur Crime : नकाबपोश बदमाशों ने पुलिस को दी खुली चुनौती,कार शोरूम से 59 लाख रुपये की चोरी कर हुए फुर्र
कानपुर में चोरी की वारदातें दिनो दिन बढ़ रही हैं, अब चोरों ने एक कार शो रूम को अपना निशाना बनाया है जहां चौकी से चंद कदम की दूरी पर बना शो रूम पर शातिरों ने जमकर उत्पात मचाते हुए वहां रखे 59 लाख की नगदी लेकर रफूचक्कर हो गए,पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है.

हाईलाइट्स
- कानपुर के महाराजपुर में शातिरों ने कार शोरूम को बनाया निशाना
- तिजोरी तोड़कर 59 लाख रुपये की नगदी लेकर हुए फरार
- सीसीटीवी में घटना हुई कैद,जांच में जुटी पुलिस
Masked miscreants steal lakhs of rupees from car showroom : कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुलगाँव मोड़ पर पुलिस की नाक के नीचे से शातिरों ने कार शोरूम में दीवार फांदकर दाखिल हुए और जमकर उधम मचाया और अंदर रखी करीब 59 लाख की नगदी लेकर फ़रार हो गए, शोरूम कर्मियों के आने के बाद घटना की जानकारी हुई पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है जिसपर पुलिस जांच में जुट गई है.
पीछे के रास्ते से आये थे शातिर
महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुलगाँव मोड़ पास टोयोटा कम्पनी का शोरूम है , जहां देर रात शातिर चोरों ने पीछे से चाहरदीवारी फांदकर शोरूम में घुसे और फिर शातिराना अंदाज में दरवाजा तोड़ा और तिजोरी को तोड़कर रखी 59 लाख की नगदी लेकर पीछे के रास्ते से फुर्र हो गए,
खास बात यह कि शोरूम से चंद कदम दूरी पर ही कुलगाँव चौकी है और एसीपी कार्यालय भी फिर भी इन चोरों के हौसले इतने बुलंद है जब शो रूम कर्मी पहुंचे तब घटना की जानकारी हुई कि तिजोरी में रखी 59 लाख की नगदी भी उन्हें पार मिली, चोरी होने की सूचना पर शोरूम में अफरातफरी का माहौल बन गया और घटना की सूचना पुलिस को दी.
पुलिस ने लगाई टीमें
वही घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शोरूम के कर्मचारियों से पूछताछ की और क्राइम ब्रांच ,सर्विलांस और फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए लगाया है,पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है फुटेज में दिख रहा है कि एक ने रुमाल और तो दूसरे ने गमछा से चेहरा बांध रखा है फिलहाल पुलिस ने इस मामले में गम्भीरता से जांच शुरू कर दी है शातिरों को पकड़ने के लिए टीम लगा दी है.