Kanpur News : सपा विधायक Irfan Solanki की पत्नी नसीम पर भी कसा जाएगा शिकंजा ! हमराज कंस्ट्रक्शन से जुड़ी है बात
सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी के परिवार पर भी शिकंजा कसने लगा है. पत्नी नसीम सोलंकी पर भी इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की है. उन पर आरोप है कि हमराज कंस्ट्रक्शन से धोखाधड़ी कर दस्तावेज़ों में फर्जीवाड़ा किया और अपने नाम को हटाने का प्रयास किया.

हाईलाइट्स
- सपा विधायक इऱफान सोलंकी की पत्नी पर इस मामले की होगी जांच
- हमराज कंस्ट्रक्शन से दस्तावेजों में फर्जीवाड़े तरह से अपना नाम हटाने का किया प्रयास
- क्राइम ब्रांच करेगी इस मामले की जांच
Police will investigate MLA irfan wife : सपा विधायक इरफान सोलंकी नवम्बर 2022 से प्लाट आगजनी व अन्य मामलों में महाराजगंज जेल में बंद हैं. अब उनकी मुश्किलें और बढ़ रही हैं. क्योंकि अब उनकी पत्नी नसीम सोलंकी पर फर्जीवाड़े का आरोप है.नसीम पर क्या आरोप है आइए आपको बताते हैं..
नसीम पर शिकंजा
कानपुर से समाजवादी पार्टी विधायक इऱफान सोलंकी और भाई रिजवान सोलंकी महिला के प्लाट कब्जाने व आगजनी के मामले समेत अन्य मामलों में जेल में बंद हैं. वहीं इऱफान पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामले में भी जल्द निर्णय आ सकता है चार्जशीट लगा दी गई है. अभी इऱफान की मुसीबत कम भी नहीं हुई थीं कि पत्नी नसीम भी पुलिस के निशाने पर आ खड़ी हैं.
लेकिन पुलिस सूत्रों के मुताबिक दस्तावेजो से जो बात निकलकर आयी है जिसमें गुमराह और धोखाधड़ी की बात सामने आ रही है. नसीम ने यदि 2018 में रिजाइन किया तो बाद के नए दस्तावेजों में उनका नाम कैसे है? 2019 और 2020 में नसीम बोर्ड मीटिंग में शामिल हुईं,जब इस्तीफा दे चुकी है तो ये सब कैसे जिसपर बड़े सवाल खड़े हो रहे है. क्या 3 जून की हिंसा के डर की वजह से अपना नाम फर्जी तरह से हटाया.इन्हीं बिन्दुओ को पुलिस ने अपनी जांच में शामिल किया है.
क्राइमब्रांच करेगी जांच
जेसीपी आनन्द प्रकाश तिवारी ने बताया कि इस मामले को देखा जा रहा है, जो दस्तावेजों के हिसाब से बात सामने आई है उसमें कुछ कमी जरूर है फिलहाल इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी है, और कहा कि जो भी तथ्य निकलकर आएंगे कार्रवाई की जाएगी.