Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Kanpur Holi Ganga Mela: कानपुर की 'भौकाली' गंगा मेला वाली होली ! देखें तस्वीरें

Kanpur Holi Ganga Mela: कानपुर की 'भौकाली' गंगा मेला वाली होली ! देखें तस्वीरें
कानपुर की ऐतिहासिक होली, image credit original source

Kanpur News In Hindi

यूं तो देश भर में होली का त्यौहार संपन्न हो चुका है लेकिन औद्योगिक नगरी कानपुर (Kanpur) में आज ऐतिहासिक गंगा मेला (Holi Ganga Mela) है आज के दिन यहां पर होली का समापन किया गया. जहां डीजे की धुन पर मगन होकर होलियारे हटिया से शहर की तमाम तंग गलियों से गुजरते हुए शहर के बिरहाना रोड (Birhana Road) पर जमकर होली खेलने (Play Holi) पहुँचे यह वही हटिया गंगा मेला है जिसमें शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने से लोग आते हैं जिसमें शहरवासी ही नहीं बल्कि प्रशासनिक लोग भी इस गंगा मेले का लुत्फ उठाते हैं.

ऐतिहासिक हटिया पार्क से उठा भैसा ठेला

कानपुर शहर के हटिया इलाके में रज्जन बाबू पार्क में हटिया गंगा मेला की कमेटी द्वारा राजनीतिक और प्रशासनिक लोगों के साथ मिलकर देश का तिरंगा झंडा फहराया गया. इसके बाद सभी लोगों ने एक दूसरे के साथ अबीर और गुलाल की होली खेली इसके बाद 83 सालों से चली आ रही परंपरा जिसमें भैसे ठेले पर सवार होकर होरियरे मस्ती में मगन होकर डीजे की धुन पर नाचते-गाते हुए शहर की तमाम तंग गलियों से होकर शहर के बिरहाना रोड इलाके में पहुंचे.

rango_ka_thela_kanpur
रंगों का भैंसा ठेला, कानपुर

जहां पर हज़ारों की संख्या में मौजूद लोग डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए गंगा मेला में शरीक हुए. ऐसे में हर साल की तरह इस बार भी चौराहे के बीचो-बीच मटकी फोड़ का आयोजन भी किया गया फिर क्या बच्चे, क्या बड़े और बुजुर्गों ने सभी लोग इस ऐतिहासिक गंगा मेला का हिस्सा बनकर खूब मस्ती कर रहे थे.

kanpur_ganga_mela_camels
ऊंट से निकले होरियारे

83 सालों से चली आ रही है ये परम्परा

दरअसल साल 1942 में जब अंग्रेजों ने भारतीयों को होली खेलने को लेकर पाबंदी लगाते हुए 47 लोगों को गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया था इसके विरोध में क्रांतिकारियों ने एक सप्ताह तक जमकर होली खेली थी उनके इस प्रदर्शन से हार मानते हुए अंग्रेजों ने 7 दिनों के बाद सभी 47 लोगों को रिहा कर दिया था हालांकि इस बात को गुजरे 83 साल पूरे हो चुके हैं.

hatiya_holi_ganga_mela_kanpur_police
कानपुर पुलिस कमिश्नर हटिया गंगा मेला में

बावजूद इसके यह परंपरा आज भी जारी है हटिया गंगा मेला कमेटी और राजनीतिक व प्रशासनिक लोगों की मौजूदगी में झंडा फैराकर सलामी करने के बाद होली के दीवाने हजारों लोग भैंस ठेला और उन पर सवार होकर रंग बरसते हुए मूलगंज, शिवाला, मनीराम बगिया, बंगाली मौहल,जनरल गंज, घण्टाघर होते हुए बिरहाना रोड पहुंचे जहां पर जमकर होली खेली गई.

Read More: UP Bed and Breakfast Scheme: अब घर से होगी लाखों की कमाई, जानिए यूपी सरकार की B&B योजना क्या है?

birhana_road_holi_kanpur
कानपुर बिरहाना रोड होली
डीजे की धुन पर खेली गई कपड़ा फाड़ होली

डीजे की धुन पर नाचते और गाते लोग सब कुछ भूल कर एक दूसरे को खूब रंग लगाते दिखाई दिए. यही नहीं इलाके के रहने वाले लोग अपने घरों से पानी की बौछार करते हुए इस त्यौहार में अपनी मौजूदगी जाहिर करते हैं तो वहीं प्रशासन की ओर से भी कई तरह के इंतजाम किए जाते हैं जिनमें बड़े-बड़े पानी के टैंकरो से इन होरियारों पर जमकर पानी की बौछारें उड़ाई जाती हैं.

Read More: Fatehpur News: ब्राह्मणों को बताया आतंकवादी, फतेहपुर में उबाल ! भड़के वारसी बोले-योगी से करूंगा शिकायत, धरने पर बैठूंगा

kanpur_ganga_mela_holi
कानपुर होरियारे मस्ती में

अंत में यह होलियारे होली में इतने मग्न हो जाते हैं कि एक दूसरे के कपड़े ही फाड़ने लगते हैं कपड़े फाड़ने की जब परंपरा आज से नहीं बल्कि सदियों से चली आ रही है यही कारण है कि चारों तरफ जहां भी नजर जाए वहां पर लोगों के फटे हुए कपड़े बिजली के तारों पर टंगे हुए दिखाई देते हैं जैसे कि इन कपड़ो को धोबियों द्वारा धोकर सुखाया गया हो. कानपुर की होली में गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल भी देखने को मिलती है.

Read More: Fatehpur Accident News: फतेहपुर में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को डंपर ने मारी टक्कर ! दो की मौत, कई घायल

ganga_mela_ganga_jamuni_tehjib
गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल है ये होली

Latest News

UPPCL News: भ्रष्टाचार का अड्डा बना फतेहपुर का बिजली विभाग, 10000 की रिश्वत के साथ एंटी करप्शन के हत्थे चढ़े SDO और प्राइवेट कर्मी UPPCL News: भ्रष्टाचार का अड्डा बना फतेहपुर का बिजली विभाग, 10000 की रिश्वत के साथ एंटी करप्शन के हत्थे चढ़े SDO और प्राइवेट कर्मी
UPPCL News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बिजली विभाग एक बार फिर भ्रष्टाचार के दलदल में फंस गया है....
फतेहपुर में आज होगा ऐतिहासिक भरत मिलाप: सौ साल पुरानी परंपरा, प्रेम और त्याग की अद्भुत झलक देखने उमड़ेगा जनसैलाब
16 अक्टूबर का राशिफल: सिंह, मीन और मिथुन वालों पर मेहरबान रहेंगे ग्रह, बाकी रहें सावधान
UP Teacher News: परिषदीय स्कूलों में अब वरिष्ठ शिक्षक संभालेंगे प्रभारी प्रधानाध्यापक की जिम्मेदारी, बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी किए नए निर्देश
उत्तर प्रदेश में एम-पैक्स भर्ती की तैयारी: सचिव, लेखाकार और चौकीदार के 15 हजार पद जल्द होगी भर्ती
Fatehpur News: जिला अस्पताल पहुंचते ही भड़कीं महिला आयोग की उपाध्यक्ष ! नदारत रहे डॉक्टर साहब-ऐसे होगा इलाज
Fatehpur News: फतेहपुर में विक्रम पलटने से राधा और श्रीराम सहित 11 घायल ! जानिए कैसे हुई दुर्घटना

Follow Us