Kanpur CSJMU Entrance Exam : विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले को लेकर मची होड़,लिखित परीक्षा और मेरिट सूची के बाद ही अब चयन
कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में स्टूडेंट्स को इस बार यदि इन पाठ्यक्रमों में दाखिला लेना हो तो सबसे पहले उन्हें प्रवेश परीक्षा से गुजरना होगा, जिसके बाद यूनिवर्सिटी मेरिट कटऑफ सूची जारी करेगी, जिसके आधार पर चयन होगा यह प्रकिया पहली बार की जा रही है यह निर्णय स्टूडेंटस के रजिस्ट्रेशंस की संख्या अधिक होने के कारण लिया गया है.
हाईलाइट्स
- सीएसजेएमयू के इन पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के लिए देनी होगी प्रवेश परीक्षा
- मेरिट सूची के आधार पर मिलेगा प्रवेश
- स्टूडेंट्स के बढ़ते दाखिले के आवेदन को लेकर यूनिवर्सिटी ने लिया निर्णय
CSJMU will issue merit cut off list for admission to these courses : इंटरमीडिएट की परीक्षा के परिणाम आने के बाद स्टूडेंट्स विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने में जुट गए हैं, छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी से ही महाविद्यालय सम्बद्ध होते हैं जिसको लेकर सबसे पहले यूनिवर्सिटी में ही रजिस्ट्रेशन करवाना होता है, कैम्प्स और महाविद्यालयों के आवदेन की होड़ मची हुई है,
यूनिवर्सिटी में 17 हज़ार के आसपास अब तक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं, जिसमें से 7000 से ज्यादा छात्रों ने कैंपस को प्राथमिकता दी है ,छात्रों के बढ़ते रजिस्ट्रेशन को देखते हुए छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कैंपस में पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए लिखित परीक्षा देनी होगी जिसके बाद मेरिट कटऑफ सूची जारी की जाएगी.
4 जून को प्रस्तावित है प्रवेश परीक्षा
आपको बता दें कि यूनिवर्सिटी में कई प्रोफेशनल कोर्सेज है जिसको लेकर बराबर रजिस्ट्रेशन जारी है, यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है विश्वविद्यालय में संचालित कई प्रोफेशनल कोर्स हैं जिनके आवेदन के रजिस्ट्रेशंस की संख्या लगातार बढ़ रही है बारहवीं के परिणाम के बाद तो छात्रों में एडमिशन को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है,
कानपुर यूनिवर्सिटी के 5 कोर्स है जिनमें प्रवेश परीक्षा होनी है ,एलएलएम ,एमएड,एमसीए, डी फार्मा और बी फार्मा में दाखिला के लिए अब प्रवेश परीक्षा होगी, यह परीक्षा 4 जून को प्रस्तावित है वही आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई है जहां जिसके बाद अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर निकाल सकेंगे.प्रवेश परीक्षा में सफलता के बाद मेरिट कट ऑफ सूची जारी की जाएगी जिसके आधार पर स्टूडेंट्स को प्रवेश मिल सकेगा.
आवेदनों के बढ़ती संख्या को देखते हुए लिया निर्णय
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि इस बार विभिन्न पाठ्यक्रमों में अधिक संख्या में पंजीकरण हो रहे हैं, जिसको लेकर प्रबंधन ने यह तय किया है कि इस बार जो 5 पाठ्यक्रम है उनमें दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होगी, पहली दफा मेरिट कट ऑफ सूची जारी की जाएगी जिसके आधार पर प्रवेश ले सकेंगे.