Kanpur Crime : कानपुर में रिश्ते तार-तार बर्फ तोड़ने वाले सूजे से भाई ने की भाई की निर्मम हत्या
कानपुर में एक भाई ने अपने ही छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया। जहाँ एक तरफ दिल दहला देने वाली इस घटना ने सभी को संन्न कर दिया है। तो वहीं दूसरी तरफ पीड़ित पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है। फिलहाल घटना को अंजाम देने वाला आरोपी भाई मौके से फरार हो गया है। जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.

हाईलाइट्स
- रावतपुर थाना क्षेत्र में बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या
- सम्पत्ति विवाद में बताई जा रही हत्या की वजह
- बर्फ तोड़ने वाले सूजे से उतारा मौत के घाट
brother killed brother in kanpur :
यूपी के कानपुर में एक बार फिर रिश्तों का कत्ल कर दिया गया. कलयुगी भाई ने अपने ही भाई को बर्फ तोड़ने वाले सूजे से मार कर हत्या कर दी. मामला रावतपुर थाना क्षेत्र का है जहां छोटे भाई की हत्या करने वाला भाई कत्ल के बाद फरार हो गया..
घटना रावतपुर थाना क्षेत्र की है जहाँ ऐसी जानकारी मिली है कि सम्पत्ति के विवाद में इस कलयुगी भाई ने अपने भाई का कत्ल कर भाई-भाई के रिस्तो को शर्मशार कर दिया है. रावतपुर थाना अंतर्गत रहने वाले 30 वर्षीय दीपक राजपूत अपनी पत्नी सीमा और दो साल के बेटे के साथ रहता था साथ ही घर से कुछ ही दूरी पर बकरमंडी चौराहे पर बर्फ बेंचकर अपना जीवन यापन करता है.
क्या सम्पत्ति विवाद हत्या की वजह
रावतपुर थाना अंतर्गत रहने वाले दीपक राजपूत बकरमंडी चौराहे पर बर्फ बेंचकर अपना जीवन यापन करता है, बताया जा रहा कि आएदिन दोनों भाइयों में विवाद होता था कुछ ऐसा ही विवाद बीती रात को भी हुआ जहां बड़े भाई और दीपक में फिर कहासुनी हुई, पड़ोसियों के मुताबिक आरोपी विष्णु शराब पीकर आये दिन उससे झगड़ा किया करता था,इनका सम्पत्ति का कुछ विवाद का जिक्र सामने आया है.
इस विवाद को लेकर बड़ा भाई खास तौर पर छोटे भाई को गाली गलौज करता था, इसी बीच शराब के नशे में बड़े भाई विष्णु ने दीपक की छाती पर बर्फ तोड़ने वाले सूजे से उसकी छाती पर ताबड़तोड़ वार कर दिए जिसमें दीपक गम्भीर रूप से घायल हो गया आनन फानन में पति को जमीन पर गिरा देख 6 महीने की गर्भवती पत्नी चीख चीख कर रोने लगी जिसके बाद घटना की सूचना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गयी आनन-फानन में इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अब आरोपी भाई की तलाश में जुट गई है.