Gorakhpur Crime In Hindi: दहेज के लोभियों ने विवाहिता से 5 लाख रुपये की करी मांग ! रकम न मिलने पर भाभी के साथ दो देवरों ने किया रेप
Gorakhpur News In Hindi
यूपी (Up) के गोरखपुर (Gorakhpur) से रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है. दहेज की मांग (Demand Dowry) न पूरे होने पर विवाहिता के साथ दो देवरों ने मिलकर रेप (Rape) की घटना को अंजाम दिया. वहीं जब इस मामले को लेकर महिला ने विरोध किया तो ससुरालियों ने उसकी पिटाई कर दी. यही नहीं उसे घर से निकाल भी दिया पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच में जुट गई है.
दहेज के लालच में विवाहिता को किया बेघर पूरा परिवार गिरफ्तार
दहेज (Dowry) यह एक ऐसा शब्द है जो किसी भी शादीशुदा जीवन में एक बड़ी दरार डाल सकता है रोजाना न जाने कितनी बहू और बेटियां दहेज की आग में झोंक दी जाती है समाज में बढ़ रही दहेज की घटनाओं के बावजूद लोग इसे सबक न लेते हुए कई बार दहेज की आड़ में कई घटनाओं को अंजाम दे देते हैं. कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) जिले के खोराबार थाना अंतर्गत देखने को मिला.
जहां पर एक विवाहिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि ससुरालयों को दहेज में 5 लाख रुपए नहीं देने पर लगातार उसे परेशान किया जाने लगा. हद तो तब हो गई जब उसके दो देवरों ने अपनी भाभी के साथ रेप की घटना को अंजाम दे दिया. इतना ही नहीं जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट करते हुए घर से भगा दिया. पीड़ित महिला ने पूरी घटना की सच्चाई पुलिस को जाकर बताई इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुट गई है.
महिला के साथ देवरों ने किया दुष्कर्म
विवाहिता ने रोते हुए पुलिस के सामने बताया कि उसका ससुराल खुदाबार थाना क्षेत्र के लालपुर टिकर गांव में है शादी के समय घर गृहस्थी का पूरा सामान दिया गया था शादी के बाद उसका पति मुंबई में रहकर नौकरी करता है सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था लेकिन दहेज को लोभियों ने अचानक 5 लाख रुपए की डिमांड करनी शुरू कर दी. डिमांड पूरी न होने पर उसे परेशान किए जाने लगा इस पूरे मामले में संलिप्त उसके पति ने उसे मायके तक भेज दिया लेकिन इस बीच महिला ने मायके में ही रहकर एक बेटी को जन्म दिया कुछ दिन बाद ससुराल में जब उसकी ननंद की शादी होनी थी ऐसे में एक बार फिर से ससुराल वालों ने महिला को उसके मायके से बुलाया शादी हो जाने के बाद एक बार फिर से उसे रुपए को लेकर परेशान करना शुरू कर दिया गया.
महिला की शिकायत के बाद पूरा परिवार गिरफ्तार
पुलिस को दिए गए बयान में उसने बताया कि पति के बाहर होने की वजह से घर के दो देवरों की उसपर गंदी नजर थी इसलिए उसे अकेला पाकर उसके देवर उसके साथ छेड़खानी किया करते थे वही जब उसने देवरो की शिकायत घर के बाकी लोगों से की तो किसी ने भी उसकी नहीं सुनी जिस वजह से उनके हौसले और भी बढ़ गए और फिर एक दिन मौका पाकर उन्होंने उसके साथ रेप घटना को अंजाम दे दिया.
इस घटना के बाद महिला ने थाने पहुंचकर खुद के साथ हुई सारी घटना की सच्चाई पुलिस को बताई जिसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला के पति, सास-ससुर दोनों देवरो और ननद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर देवरो के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कर लिया है.