Fatehpur District Hospital News:फतेहपुर जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर की अचानक हुई मौत

फतेहपुर जिला अस्पताल की आयुष विंग में तैनात यूनानी डॉक्टर जीशान अली गुरुवार को अपने बिस्तर पर मृत पाए गए.बताया जा रहा है कि मौत की वज़ह हार्ट अटैक है.लेकिन पत्नी के आरोपों से हड़कम्प मच गया है. Fatehpur District Hospital News Dr Jishan Ali Death
Fatehpur District Hospital News In Hindi:फतेहपुर जिला अस्पताल के आयुष विंग में तैनात चिकित्सक (यूनानी) जीशान अली गुरुवार सुबह अपने आवास में बिस्तर पर मृत पाए गए.बताया जा रहा है कि मौत की वज़ह हार्ट अटैक है.

शहर के बाकरगंज इलाक़े में रहने वाले डॉक्टर जीशान अली मूल रूप से खखरेरू के रहने वाले हैं. स्वास्थ्य विभाग में साल 2010 में संविदा पर नियुक्त हुए थे. 2012 से फतेहपुर जिला अस्पताल में तैनात थे. Fatehpur News
ऐसी चर्चा है कि टीम द्वारा डॉक्टर जीशान अली को काम को लेकर दबाव बनाया गया था.नौकरी से हटा देने की धमकी दी गई थी.जिसके चलते जब वह ड्यूटी से वापस घर लौटे थे तो काफ़ी दबाव में थे.रात को ठीक से किसी से बात भी नहीं की थी.औऱ काफ़ी ज़्यादा उलझन महसूस कर रहे थे.थोड़ी देर बाद वह सोने के लिए बिस्तर पर चले गए. Fatehpur UP News
गुरुवार सुबह 6 बजे जब उनके कमरे में जगाने के लिए परिजन पहुँचें थे वह बिस्तर में अचेत पड़े थे.आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.Fatehpur News
परिवार की पूरी जिम्मेदारी डॉक्टर जीशान के ऊपर ही थी..
डॉक्टर जीशान अली काफ़ी ग़रीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं.उनके पिता ने किसी तरह जीशान को पढ़ाया था. साल 2010 में स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर यूनानी डॉक्टर के रूप में नियुक्त हो गए थे.जिसके बाद घर के हालात कुछ सुधरे थे.अपनी पत्नी औऱ बच्चों की जिम्मेदारी के साथ मां बाप का भी डॉक्टर जीशान अली सहारा थे.उनकी मौत से परिवार के ऊपर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है.परिवार के ऊपर रोटी का संकट खड़ा हो गया है. Fatehpur Dr Jishan Ali