Fatehpur News Today: फ़तेहपुर में कोरोना का इलाज़ प्राइवेट अस्पतालों में होगा.इससे ज्यादा लिए पैसे तो जाएंगे जेल।

फतेहपुर में कोरोना(Corona Virus)से ग्रसित मरीजों के ईलाज के लिए प्राइवेट अस्पतालों को चयनित कर लिया गया है।इन अस्पतालों में ईलाज के लिए नियत शुल्क का निर्धारण किया गया है।इससे ज्यादा शुल्क लेने पर होगी दंडात्मक कार्रवाई।पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट(Fatehpur Corona Hospital News Today)
Fatehpur Corona Hospital News Today: फतेहपुर में कोरोना(Corona Virus)के मरीजों को अब भटकना नहीं पड़ेगा।जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे(IAS Apurva Dubey)ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी(CMO Fatehpur)के माध्यम से जिले के चार प्राइवेट अस्पतालों को ऑक्सीजन सपोर्ट सहित बेडों को सूचीबद्ध किया है।

निजी अस्पतालों के लिए निर्धारित हुई शुल्क..
रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए अब ना हो परेशान..
जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे(IAS Apurva Dubey)ने युगान्तर प्रवाह से बातचीत करते हुए बताया कि निजी अस्पतालों में भर्ती कोरोना(Corona Virus)मरीज़ डॉक्टरों की गाइडलाइंस में रेडक्रॉस सोसायटी में रेमडेसिविर(Remdesivir injection)प्रति इंजेक्शन के अठारह सौ रुपये(1800)जमा करा कर प्राप्त कर सकते हैं। डीएम ने बताया कि रेमडेसिविर इंजेक्शन(Remdesivir injection)को खरीदने के लिए सरकार की तरफ़ से गाइडलाइंस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि इससे के बाउजूद इसकी कोई कालाबाजारी करता है तो उसपर सख्त कार्रवाई होगी।(Fatehpur Corona Hospital News Today)