Fatehpur Banke Bihari News: बांके बिहारी मंदिर को लेकर उग्र हुआ हिंदू समाज

हिंदुओं के आस्था के प्रतीक फतेहपुर के शांतिनगर स्थित श्री बाँके बिहारी मंदिर में अवैध कब्ज़े का मामला एक बार फ़िर सुर्खियों में हैं, शिकायत के बाद हिन्दू महासभा के प्रांतीय मंत्री मनोज त्रिवेदी के ऊपर हुए जानलेवा हमले से यह मामला औऱ भी गरमा गया है.मंगलवार को एक बार फिर बड़ी संख्या में ज़िले के वरिष्ठ व प्रबुद्ध लोगों ने कलक्ट्रेट पहुंच पूरे प्रकरण के सम्बंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए न्याय की मांग की. Fatehpur News Fatehpur Banke Bihari Mandir News

Fatehpur Banke Bihari News: बांके बिहारी मंदिर को लेकर उग्र हुआ हिंदू समाज
Fatehpur Banke Bihari News

Fatehpur UP News:शहर के शांतिनगर में स्थित श्री बाँके बिहारी मंदिर में अवैध कब्ज़े का मामला एक बार फ़िर सुर्खियों में है।जिला प्रशासन की तरफ़ से मामले में बरती जा रही लापवाही से छुब्ध ज़िले के वरिष्ठ व प्रबुद्ध लोगों की तरफ़ से मंगलवार को एक बार फ़िर कलक्ट्रेट पहुँच ज्ञापन सौंपा गया। Fatehpur Banke Bihari News

हिन्दू महासभा के प्रांतीय मंत्री मनोज त्रिवेदी व जनसंघ के समय से जुड़े भाजपा के वरिष्ठ नेता महेंद्र नाथ बाजपेयी के नेतृत्व में करीब एक सैकड़ा लोग कलक्ट्रेट पहुंचे औऱ डीएम को ज्ञापन सौंपा। Fatehpur News

ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि पूर्व में 20 जुलाई को जो प्रथम प्रत्यावेदन दिया गया था जिसमें मंदिर में हो रहे अधार्मिक कार्य, मंदिर के धन का दुरुपयोग आदि के सम्बंध में शिकायत की गई थी उस पर अभी तक प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। Fatehpur Banke Bihari News

साथ ही मंदिर की व्यवस्था से जुड़ा एक कथित सेवादार, व्यापारी व बसपाई की नेता की मंदिर में क्या भूमिका है यह भी प्रशासन के द्वारा स्पष्ट नहीं किया गया है।किस आधार पर उसकी नियुक्ति मंदिर की देखरेख के लिए की गई है। Fatehpur Banke Bihari Mandir Latest News

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में पर्यावरण संरक्षण के लिए उतरे समाजसेवी ! डीएम के साथ किया पौध रोपण

इसके अलावा मंदिर की ज़मीन की नाप करा उसका सीमांकन कराया जाए। क्योंकि पूर्व में तत्कालीन डीएम आञ्जनेय कुमार सिंह के प्रयासों से कब्ज़ा मुक्त हुई मंदिर की ज़मीन पर इसी कथित सेवादार औऱ कुछ अन्य भूमाफिया द्वारा भारी रक़म लेकर मकान बनवा दिया गया है।साथ ही मंदिर की खाली पड़ी कुछ औऱ ज़मीन पर भी भूमाफ़िया की नज़र है। Fatehpur Latest News

Read More: Fatehpur UP News: फतेहपुर में पकड़ा गया भ्रष्टाचारी कानूनगो ! किसान से मांग रहा था रिश्वत

हिन्दू नेता पर जानलेवा हमला करने वालों की अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी..

Read More: Bindki Accident News: फतेहपुर के बिंदकी में दर्दनाक हादसा ! बाइक सवार दो लोगों की मौत

हिन्दू महासभा के प्रांतीय मंत्री मनोज त्रिवेदी पर बीतें दिनों दिन दहाड़े कलक्ट्रेट परिसर में जानलेवा हमला हुआ था।मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है।इस घटना का जिक्र भी मंगलवार को डीएम को दिए गए ज्ञापन में किया गया है।

मनोज त्रिवेदी ने युगान्तर प्रवाह से बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने मंदिर के सम्बंध में पहले भी ज्ञापन दिया था जिसके चलते मंदिर के कथित सेवादार बसपाई नेता प्रदीप गर्ग (Pradeep Garg Fatehpur ) के अधिवक्ता पुत्र शाश्वत गर्ग ने अपने साथियों संग मिलकर कलक्ट्रेट गेट के सामने मेरे ऊपर जानलेवा हमला करते हुए जमकर मारा पीटा था। इस मामले की एफआईआर भी कोतवाली में दर्ज है लेकिन अब तक हमलावरों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता महेंद्र नाथ बाजपेयी ने कहा कि ज़िले का अति प्राचीन व ऐतिहासिक मंदिर है जिसे डीएम आंजनेय कुमार सिंह द्वारा कब्ज़ा मुक्त कराया गया था। लेकिन मंदिर में फिर से माफिया ने कब्ज़ा कर रखा है।यदि इसकी शिकायत की जाती है तो माफ़िया औऱ उसके गुंडों द्वारा मारपीट की जाती है।उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से अनुरोध करने आए हैं कि मंदिर को माफियाओं से कब्ज़ा मुक्त कराइए हमें जिलाधिकारी पर भरोसा है कि वह इस मामले में न्याय करेंगीं।Fatehpur Banke Bihari Latest News

समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह जनसेवक ने तल्ख़ लहज़े में कहा कि इस तरह की गुंडागर्दी बर्दास्त नहीं की जाएगी।मनोज त्रिवेदी जी के ऊपर जिस तरह से हमला हुआ है वह बर्दाश्त के बाहर है।इसके पूर्व भी कुछ लोगों के ऊपर हमले हुए हैं।इस तरह की गुंडागर्दी चलने वाली है।उन्होंने कहा कि यदि ज़िले का प्रशासन कुछ कार्यवाही नहीं करता तो सीएम योगी इसका न्याय करेंगें। Fatehpur News Today

उल्लेखनीय है कि फतेहपुर का ऐतिहासिक व पौराणिक महत्व वाला प्रसिद्ध बाँके बिहारी मंदिर जिसे श्री नारायण दास कुटी विराजमान विग्रह श्री बिहारी जी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है।शहर के शांतिनगर स्थिति इस मंदिर का कायाकल्प तत्कालीन जिला अधिकारी आंजनेय कुमार सिंह के प्रयासों से हुआ था।इस प्रयास में आस्थावान हिंदुओं ने बढ़ चढ़कर दान दिया औऱ देखते ही देखते मंदिर भव्य स्वरूप में बनकर तैयार हो गया।लेकिन इस दौरान कुछ अन्य लोग भी मंदिर की व्यवस्था में घुस गए।जिनके ऊपर मंदिर को दान दिए गए रुपयों, निर्माण सामग्री आदि का घोटाला करने का आरोप भी लगा।भाजपा के कुछ नेताओं ने भी इस मामले को लेकर आवाज उठाई लेकिन जिला प्रशासन की छत्रछाया में मंदिर के ऐसे कथित सेवादार फलते फूलते रहे।

इस मौक़े पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.चन्द्रकुमार पांडेय,बार एसोसिएशन के महामंत्री आशीष गौड़, पूर्व अध्यक्ष अभिलाष त्रिवेदी, समाजसेवी अशोक तपस्वी,  कोटेश्वर शुक्ला, सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राम बिहारी तिवारी, फतेहपुर जनपद के प्रमुख मंदिरों के महंत एवं पुजारी, और विभिन्न समाजसेवी संगठनों के लोग उपस्थित रहे।

Tags:

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) की जहानाबाद विधानसभा (Jahanabad Vidhansabha) से विधायक रहे मदन गोपाल वर्मा (Madan Gopal...
Fatehpur News: फतेहपुर में जच्चा-बच्चा की मौत ! सरकारी GNM मेडिकल स्टोर के नाम पर चला रही है नर्सिंग होम
Fatehpur News Today Video: फतेहपुर में ग़जब हो गया ! 400 केवी ट्रांसमिशन टॉवर पर चढ़े पति-पत्नी, वजह जानकार रह जाएंगे दंग
Budget 2024 In Hindi: आम बजट में इनकम टैक्स में क्या हुआ बदलाव ! क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा
Fatehpur Police Transfer: फतेहपुर में ताबड़तोड तबादले ! तहसीलदार पहुंचे किशनपुर, सावन आया कोतवाली
UP Shiksha Mitra News: फतेहपुर में शिक्षामित्रों का होगा कैंडल मार्च ! भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ दिखेगा समर्पण भाव
Somnath Jyotirlinga Story: सावन स्पेशल-करिए प्रथम ज्योतिर्लिंग के दर्शन, चंद्रदेव से जुड़ा है सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का पौराणिक महत्व

Follow Us