IAS PCS Transfer Today: उत्तर प्रदेश में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 14 IAS और 6 PCS का ट्रांसफर ! अपूर्वा दुबे को नई जिम्मेदारी
IAS Transfer In UP
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार ने मंगलवार रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया. कुल 14 IAS और 6 PCS अधिकारियों का तबादला किया गया. पीलीभीत, बलिया, हरदोई और महाराजगंज के डीएम बदले गए हैं. सिद्धार्थनगर और बुलंदशहर के मुख्य विकास अधिकारी भी बदले गए. अपूर्वा दुबे को SUDA का निदेशक बनाया गया है

UP IAS PCS Transfer Today: उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार देर रात एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया जिसमें कुल 14 IAS और 6 PCS अधिकारियों के तबादले कर दिए गए. इस लिस्ट में चार जिलों के डीएम और दो जिलों के सीडीओ बदले गए हैं. साथ ही, कई वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. शासन स्तर पर यह फेरबदल प्रशासनिक कुशलता और क्षेत्रीय संतुलन को ध्यान में रखकर किया गया है.
दीपक कुमार को कृषि उत्पादन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार
उत्तर प्रदेश शासन में वरिष्ठ आईएएस अफसर और अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार (IAS Deepak Kumar) की जिम्मेदारियों में इजाफा किया गया है. शासन ने उन्हें कृषि उत्पादन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. यह जिम्मेदारी अब तक मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के पास थी. अब दीपक कुमार के पास उनके वर्तमान पद के साथ यह अतिरिक्त दायित्व भी रहेगा.
बलिया पहुंचे मंगला प्रसाद सिंह, प्रवीण लक्षकार जल निगम
हरदोई (Hardoi) के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह को बलिया (Ballia) का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. वह पूर्व में गाजीपुर के जिलाधिकारी रह चुके हैं और वाराणसी में भी महत्वपूर्ण प्रशासनिक जिम्मेदारियां निभा चुके हैं. बलिया के मौजूदा डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार को अब संयुक्त प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) के पद पर भेजा गया है.
अनुनय झा हरदोई के डीएम, संतोष कुमार शर्मा महाराजगंज
महाराजगंज के जिलाधिकारी अनुनय झा (ias anunaya jha) को अब हरदोई का जिलाधिकारी बनाया गया है. उनकी जगह अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के सीईओ और नगर आयुक्त के पद पर कार्यरत संतोष कुमार शर्मा को महाराजगंज का डीएम नियुक्त किया गया है. संतोष शर्मा को मठ, नगर और पर्यटन से जुड़ा प्रशासनिक अनुभव रहा है.
अयोध्या को मिला नया सीईओ, सिद्धार्थनगर में भी बदलाव
सिद्धार्थनगर के मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार को अयोध्या तीर्थ विकास परिषद का नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी और नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है.
गोरखपुर की संयुक्त मजिस्ट्रेट मृणाली अविनाश जोशी को सिद्धार्थनगर का नया मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है. यह बदलाव दोनों शहरों की विकास योजनाओं को गति देने की दृष्टि से अहम माना जा रहा है.
पीलीभीत और बुलंदशहर में भी प्रशासनिक बदलाव
उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) के संयुक्त प्रबंध निदेशक ज्ञानेंद्र सिंह को पीलीभीत का जिलाधिकारी बनाया गया है. यहां के मौजूदा डीएम संजय कुमार सिंह को विशेष सचिव, संस्कृति विभाग एवं निदेशक धर्मार्थ कार्य के रूप में लखनऊ बुला लिया गया है.
वहीं, बुलंदशहर के मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीणा को अलीगढ़ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. अब मथुरा की संयुक्त मजिस्ट्रेट श्रीमती नित्या को बुलंदशहर का नया सीडीओ बनाया गया है.
SUDA को मिली नई निदेशक अपूर्वा दुबे
अलीगढ़ विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष अपूर्वा दुबे (IAS Apurva Dubey) को अब राज्य शहरी विकास अभिकरण (SUDA) का नया निदेशक नियुक्त किया गया है. वहीं SUDA की मौजूदा निदेशक प्रेरणा शर्मा को विशेष सचिव, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग भेजा गया है. दोनों महिला अधिकारियों को नई भूमिका में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.
6 PCS अधिकारियों के भी तबादले, कई जिलों में नई तैनाती
उत्तर प्रदेश सरकार ने 6 PCS अधिकारियों के भी तबादले किए हैं.
- प्रकाश चंद्र (एडीएम प्रोटोकॉल, वाराणसी) को एडीएम न्यायिक, हाथरस बनाया गया है.
- शिव नारायण (एडीएम न्यायिक, हाथरस) को एडीएम न्यायिक, बागपत भेजा गया है.
- विनीत कुमार सिंह (एडीएम वित्त एवं राजस्व, गोरखपुर) को एडीएम नगर, गाजियाबाद बनाया गया है.
- हिमांशु वर्मा (नगर मजिस्ट्रेट, गोरखपुर) को एडीएम वित्त एवं राजस्व, गोरखपुर नियुक्त किया गया है.
- उत्कर्ष श्रीवास्तव (एसडीएम, संत कबीर नगर) को नगर मजिस्ट्रेट, गोरखपुर बनाया गया है.
- अलंकार अग्निहोत्री (सहायक नगर आयुक्त, लखनऊ) को नगर मजिस्ट्रेट, बरेली नियुक्त किया गया है.