Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Fatehpur News: फतेहपुर में प्रवेश पत्र हाथ में लेकर घूमती रही छात्रा ! नहीं मिली एंट्री, DIOs ने बैठाई जांच 

Fatehpur News: फतेहपुर में प्रवेश पत्र हाथ में लेकर घूमती रही छात्रा ! नहीं मिली एंट्री, DIOs ने बैठाई जांच 
फतेहपुर की हाईस्कूल की छात्रा नहीं दे सकी पेपर: Image Credit Original Source

Fatehpur News In Hindi

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में यूपी बोर्ड परीक्षा (UP Board Exam) के पहले ही दिन हाईस्कूल की छात्रा को परीक्षा केंद्र से बाहर कर दिया गया. प्रवेश पत्र लेकर छात्रा घूमती रही लेकिन एंट्री नहीं मिली. डीआईओएस ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. 

Fatehpur UP Board News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में यूपी बोर्ड परीक्षा का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. हाईस्कूल की एक छात्रा को, जिसके पास वैध प्रवेश पत्र था, परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया.

इस घटना ने न केवल प्रशासन की भूमिका पर संदेह पैदा किया है, बल्कि यह भी दर्शाया है कि छात्रों के भविष्य के साथ किस तरह खिलवाड़ किया जा रहा है. 

सिस्टम की लापरवाही से अधर में लटका छात्रा का भविष्य 

फतेहपुर (Fatehpur) के मां चंद्ररानी इंटर कॉलेज देवीगंज की छात्रा राधिका सिंह चौहान पुत्री मंगल सिंह चौहान का परीक्षा केंद्र मुस्लिम इंटर कॉलेज में था. बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह जब वह परीक्षा देने पहुंची, तो उसे प्रवेश देने से मना कर दिया गया. छात्रा घंटों तक परीक्षा केंद्र के आसपास भटकती रही, लेकिन उसे कक्ष में जाने की अनुमति नहीं मिली और हिंदी का पहला पेपर छूट गया.

वित्तविहीन विद्यालय संगठन के प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष मणि शंकर मौर्य ने इस मामले को उठाते हुए कार्रवाई की मांग की है. उनका दावा है कि सीसीटीवी फुटेज में छात्रा परीक्षा केंद्र के आसपास नजर आ रही है, जो इस बात का प्रमाण है कि वह परीक्षा देने आई थी.

Read More: Uttar Pradesh News: यूपी की इस यूनिवर्सिटी से संबद्ध 70 B.Ed कॉलेजों की मान्यता रद्द ! जानिए क्यों किया गया फैसला

उन्होंने कहा कि छात्रा की गलती सिर्फ ये है कि वो एक बार फेल हो चुकी है. उसके भविष्य को लेकर और ज्यादा सतर्कता बरती जानी चाहिए थी. लेकिन इसके बजाय उसे परीक्षा देने से ही रोक दिया गया.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में पागल कुत्ते का आतंक, 10 साल की बच्ची समेत 6 लोग घायल, गांव में दहशत का माहौल

स्कूल प्रिंसिपल का चौंकाने वाला बयान

छात्रा के विषय में जब मां चंद्ररानी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल विकास गुप्ता उर्फ विक्की से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, "मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है" अब सवाल यह उठता है कि मामला तूल पकड़ने के बाउजूद विद्यालय प्रशासन को इसकी जानकारी ही नहीं है या छात्रों के प्रति उनकी लापरवाही है. 

Read More: UP Panchayat Chunav 2026: उत्तर प्रदेश में शुरू हुई पंचायत परिसीमन की प्रक्रिया, जानिए पूरा शेड्यूल और किन गांवों पर पड़ेगा असर

DIOS ने लिया संज्ञान, 27 फरवरी को होगी सुनवाई

जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) राकेश कुमार ने कहा कि यह मामला गंभीर है और 27 फरवरी को केंद्र व्यवस्थापक, स्कूल प्रिंसिपल, छात्रा और उसके परिजनों सहित सभी को तलब किया गया है. इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज और वॉयस रिकॉर्डिंग की जांच की जाएगी. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

शासन का आदेश फिर भी लापरवाही क्यों?

माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अगर किसी छात्र को प्रवेश पत्र नहीं दिया गया है, या किसी अन्य कारण से परीक्षा में बैठने से रोका जा रहा है, तो वह तुरंत सूचना दे सकता है और कार्रवाई की जाएगी.

इसके बावजूद अगर छात्रा परीक्षा से वंचित रही, तो यह शिक्षा तंत्र की बड़ी चूक है. अब देखना होगा कि 27 फरवरी की सुनवाई के बाद दोषी कौन साबित होता है या मामला यूं ही ठंडे बस्ते में चला जाएगा.

Latest News

फतेहपुर का 50 नंबर पुल हुआ बंद: कांपते आरओबी की 1.22 करोड़ से होगी मरम्मत, जानिए क्या है रूट डाइवर्जन? फतेहपुर का 50 नंबर पुल हुआ बंद: कांपते आरओबी की 1.22 करोड़ से होगी मरम्मत, जानिए क्या है रूट डाइवर्जन?
फतेहपुर रेलवे स्टेशन से 500 मीटर दूर स्थित 50 नंबर आरओबी वर्षों से जर्जर हालत में था और हर वक्त...
Fatehpur News: व्यापारी के यहां हुई थी 18 लाख की चोरी ! आरोपी घूम रहे बाहर, आक्रोशित व्यापारियों ने उठाए सवाल
आज का राशिफल 19 सितंबर 2025: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशियों का दैनिक राशिफल
आज का राशिफल 18 सितंबर 2025: भाग्य का खेल, कौन बनेगा सितारों का चहेता?
Fatehpur News: फतेहपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सहित चार लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा ! ऑपरेशन के बाद हुई थी महिला की मौत
UP Teacher TET: यूपी में शिक्षकों की टीईटी अनिवार्यता पर योगी क्या एक्शन लेने जा रही है, गर्म हुआ माहौल
Fatehpur News: फतेहपुर में बीडीओ पर भड़का गुस्सा ! अमर्यादित भाषा के विरोध में रोजगार सेवकों का प्रदर्शन, सम्मान से समझौता नहीं

Follow Us