Fatehpur News: फतेहपुर में 8.8 लाख की लागत से बनी सड़क ! ग्रामीणों में खुशी की लहर, अमित ने कहा सेवा ही लक्ष्य
Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले के भिटौरा ब्लॉक स्थित हैबतपुर गांव के महादेवपुर मजरे में क्षेत्र पंचायत निधि से 8.8 लाख की लागत से 150 मीटर पक्की सड़क का निर्माण हुआ. ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी ने इसका उद्घाटन किया.

Fatehpur News: फतेहपुर के विकासखंड भिटौरा के ग्राम हैबतपुर के मजरा महादेवपुर में सोमवार को ग्रामीणों को बहुप्रतीक्षित सौगात मिली. क्षेत्र पंचायत निधि से लगभग 8.8 लाख रुपए की लागत से बनी 150 मीटर लंबी पक्की सड़क का विधिवत लोकार्पण किया गया.
उद्घाटन कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी ने नारियल फोड़कर और फीता काटकर इस सड़क को ग्रामीणों को समर्पित किया. मौके पर गांव में विकास को लेकर गूंजते नारों और तालियों से माहौल उत्सव जैसा हो गया.
अब हर मौसम में होगा सुगम आवागमन, ग्रामीणों को राहत
गांववासियों के अनुसार यह रास्ता बरसों से कच्चा था, जिससे बारिश में कीचड़ और गर्मी में धूल की मार झेलनी पड़ती थी. खासकर बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों के लिए यह रास्ता मुसीबत बन जाता था. अब इस पक्की सड़क के निर्माण से हर मौसम में सुगम आवागमन संभव हो गया है. यह सड़क गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ती है और ग्रामीणों की जीवनशैली में अहम बदलाव लाएगी.
सेवा ही हमारा धर्म: ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी ने कहा, “गांव का विकास ही मेरी प्राथमिकता है. जनता की सेवा करना मेरा कर्तव्य ही नहीं, बल्कि धर्म है” उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार की मंशा है कि हर गांव को पक्की सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य सुविधाएं मिले. क्षेत्र पंचायत निधि का हर पैसा जनता की भलाई में खर्च हो, यही हमारा प्रयास है.
ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य भी रहे मौजूद
सड़क लोकार्पण कार्यक्रम में ग्राम प्रधान स्वामी शरण पाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य रिंकू, सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी व क्षेत्रवासी मौजूद रहे. सभी ने मिलकर इस पहल की सराहना की और विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया.
स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क बनने पर हर्ष जताते हुए कहा कि अब बच्चों को स्कूल जाने, किसानों को खेत तक पहुंचने और मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने में कोई बाधा नहीं आएगी.
उन्होंने ब्लॉक प्रमुख और प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया. इस सड़क निर्माण ने न सिर्फ महादेवपुर की तस्वीर बदली है, बल्कि ग्रामीणों के मन में भरोसे का दीप भी जलाया है कि उनका गांव अब वाकई विकास की राह पर बढ़ चुका है.