Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

Fatehpur News: फतेहपुर की बेटियां अब टेबल टेनिस में दिखाएंगी दमखम, इन विद्यालयों को मिली सौगात

Fatehpur News In Hindi

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में 10 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों को टेबल टेनिस कोर्ट व उपकरण प्रदान किए गए. जिला प्रोबेशन कार्यालय की इस पहल से बालिकाओं को खेलों में भाग लेने और जिला व प्रदेश स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा.

Fatehpur News: फतेहपुर की बेटियां अब टेबल टेनिस में दिखाएंगी दमखम, इन विद्यालयों को मिली सौगात
फतेहपुर के दस कस्तूरबा गांधी विद्यालयों को टेबल टेनिस की सौगात (प्रतीकात्मक फोटो): Image Credit Original Source
ADVERTISEMENT

Fatehpur News: फतेहपुर की बेटियों के लिए यह सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि सपनों को नई उड़ान देने का अवसर है. सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली ये बालिकाएं अब सिर्फ शिक्षा तक सीमित नहीं रहेंगी, बल्कि टेबल टेनिस के जरिए अपने कौशल और आत्मविश्वास को भी निखारेंगी.

जिला प्रोबेशन कार्यालय की इस अनूठी पहल से जिले के 10 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में टेबल टेनिस कोर्ट और खेल उपकरण प्रदान किए गए हैं. यह कदम उन बच्चियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं जो अब तक खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाने का सपना ही देखती थीं. अब ये बेटियां खेल के मैदान में भी अपनी पहचान बनाएंगी

सपनों की उड़ान को मिलेगी नई दिशा

टेबल टेनिस एक ऐसा खेल है जो तेज़ निर्णय लेने की क्षमता, आत्मविश्वास और फुर्ती को बढ़ावा देता है. यह खेल न केवल शारीरिक मजबूती देता है, बल्कि मानसिक रूप से भी बच्चों को सशक्त बनाता है. जब ये बेटियां रैकेट पकड़कर खेल के मैदान में उतरेंगी, तो वे सिर्फ एक खेल नहीं खेलेंगी, बल्कि अपने भविष्य की नींव मजबूत करेंगी.

जिला समन्वयक बालिका शिक्षा विवेक शुक्ला ने बताया कि अब ये छात्राएं न सिर्फ अपने विद्यालयों में, बल्कि जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी. इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे यह महसूस करेंगी कि वे भी बड़े मंचों पर अपनी प्रतिभा दिखा सकती हैं.

Read More: Fatehpur News: अब फतेहपुर में भी दिखेगा आकाशगंगा का जादू ! 10000000 की लागत से बनेगा तारामंडल, होगी अंतरिक्ष की सैर

खेलों के जरिए आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता कदम

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला सिखाते हैं. यह पहल इन बालिकाओं को स्वास्थ्य, अनुशासन और टीम वर्क का पाठ सिखाएगी. ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली ये छात्राएं जब टेबल टेनिस खेलेंगी, तो उनके मन में यह विश्वास जगेगा कि अगर सपने देख सकते हैं, तो उन्हें साकार भी किया जा सकता है.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में वयोश्री योजना के तहत दिव्यांगों और बुजुर्गों को बांटे गए उपकरण ! पौधे देकर पर्यावरण का दिया संदेश

अब इन बेटियों को मौका मिला है खुद को साबित करने का, अपनी पहचान बनाने का और यह दिखाने का कि वे किसी से कम नहीं. जो बच्चियां अब तक सिर्फ पढ़ाई तक सीमित थीं, वे अब खेलों के जरिए भी अपने भविष्य को संवार सकेंगी.

Read More: Who Is Duggu Gautam: तीन साल के डुग्गू का दिमाग कंप्यूटर से भी तेज ! लोग कह रहे हैं Google बॉय, पलक झपकते ही दे देता है जवाब

खेलों के माध्यम से नए भारत की ओर एक कदम

सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने की योजना केवल एक खेल नहीं, बल्कि लाखों बच्चियों के भविष्य को संवारने की दिशा में एक कदम है. इस पहल से यह साफ संदेश जाता है कि हर बच्ची को समान अवसर मिलना चाहिए. 

जिले की इन बेटियों को अब सिर्फ किताबों तक सीमित रहने की ज़रूरत नहीं, वे अपने सपनों को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकती हैं. खेल के मैदान में उतरकर वे यह साबित करेंगी कि अगर हौसले बुलंद हों, तो कोई भी सपना अधूरा नहीं रह सकता.

ADVERTISEMENT

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur Asani Bridge: फतेहपुर में असनी पुल बंद होने के बाद टूटी चौफेरवा पुलिया ! लोगों के सामने खड़ा हुआ संकट, जानिए पूरा मामला  Fatehpur Asani Bridge: फतेहपुर में असनी पुल बंद होने के बाद टूटी चौफेरवा पुलिया ! लोगों के सामने खड़ा हुआ संकट, जानिए पूरा मामला 
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में असनी गंगा पुल पहले ही बंद है और अब चौफेरवा पुलिया भी...
Uttar Pradesh: सोशल मीडिया में अश्लील वीडियो पोस्ट करने वाली दो बहनों समेत चार गिरफ्तार ! इस वजह से कर रहे थे ये काम
SBI Credit Card Rules Changed: एसबीआई क्रेडिट कार्ड के बदल गए हैं नियम, आज से आपको ये सुविधा नहीं मिलेगी
Gold Silver Price Today: 15 जुलाई 2025 को सोने के दाम में उछाल ! चांदी हुई सस्ती, जानें अपने शहर का ताज़ा रेट
UP Fatehpur News: फतेहपुर में भूमि विवाद में फंसे इंटेलिजेंस प्रभारी ! वकीलों का हल्ला बोल, मुकदमा और सस्पेंशन पर अड़े अधिवक्ता
Fatehpur News: फतेहपुर में पूर्ति कार्यालय के भ्रष्टाचार पर गरजे हिंदू महासभा कार्यकर्ता ! धरने पर बैठे, दी क्रमिक अनशन की चेतावनी
Moradabad News: मुरादाबाद में किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी का शानदार शोरूम लॉन्च, फेस्टिव सीजन पर मिल रहे आकर्षक ऑफर्स

Follow Us