Fatehpur News: फतेहपुर के इस ढाबे में लंबे समय से संचालित था जुआ खाना ! सरगना सहित 10 को पुलिस ने पकड़ा
Fatehpur News: फतेहपुर के ललौली थाने की दतौली चौकी के अंतर्गत लंबे समय से संचालित हो रहे जुआ खाने को पुलिस ने छापेमारी करते हुए पकड़ लिया. मौके से संचालक सहित दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने करीब तीन लाख से ऊपर का कैश बरामद किया है लेकिन 37 हज़ार की बरामदगी दिखाई गई है.

हाईलाइट्स
- फतेहपुर में पुलिस की किरकिरी के बाद पकड़ा गया जुएं का अड्डा, दस गिरफ्तार
- फतेहपुर के बांदा टांडा मांग में बंद पड़े ढाबे में संचालित हो रहा था जुएं का काला कारोबार, अन्य जनपदो
- तीन लाख से ऊपर की बरामदगी को दिखाया 37 हज़ार, निजी मुचलके पर सभी को छोड़ा
Fatehpur Lalauli Thana News: यूपी के फतेहपुर में उच्चाधिकारियों की सख्ती के बाद कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया था. समाज में पुलिस की कार्यशैली से आम जनमानस में कहीं न कहीं छवि धूमिल हुई है जिसको गुड वर्क दिखाते हुए माहौल को बदलने का कार्य किया जा रहा है. ताज़ा मामला ललौली थाना क्षेत्र के दतौली चौकी के अंतर्गत एक बंद पड़े ढाबे का है जहां लंबे समय से पुलिस के रहमो करम से जुएं का अड्डा संचालित हो रहा था. रविवार को पुलिस ने छापेमारी करते हुए संचालक सहित दस लोगों को हिरासत में ले लिया है.
बंद पड़े ढाबे में चल रहा था जुआखाना
फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र के दतौली चौकी अंतर्गत बांदा टांडा हाइवे के पास बंद पड़े जेके ढाबा काफी समय से बंद है. जानकारी के मुताबिक़ ढाबा सिंधाव और मुत्तौर के बीच में स्थित है.
रामबहादुर (32) पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम ओती थाना ललौली जनपद फतेहपुर. रफीक (32) पुत्र शहीद निवासी ग्राम बहुआ थाना ललौली जनपद फतेहपुर. अतीक (22) पुत्र रईश निवासी ग्राम शास्त्रीनगर बहुआ थाना ललौली जनपद फतेहपुर. शिवचन्द्र शुक्ला (30) पुत्र जगदम्बा प्रसाद निवासी ग्राम बहुआ थाना ललौली जनपद फतेहपुर. पंकज (40) पुत्र घनश्याम निवासी ग्राम बहुआ थाना ललौली जनपद फतेहपुर 8.
संजय कुमार (34) पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम सिंधाव थाना ललौली जनपद फतेहपुर. अभिषेक (26) पुत्र सतेन्द्र निवासी ग्राम बहुआ थाना ललौली जनपद फतेहपुर. श्माम द्विवेदी (26) पुत्र श्रीराम द्विवेदी निवासी ओती थाना ललौली जनपद फतेहपुर को पुलिस ने बंद कमरे में जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा था. जानकारों की माने तो कई लोग मौके से फरार हो गए थे.
अंतर्जनपदीय होता था जुएं का काला कारोबार
जेके ढाबा में लंबे समय से जुआ संचालित था फतेहपुर सहित बांदा, हमीरपुर सहित आसपास के लोग यहां दांव लगाने आते थे. छापेमारी के दौरान पुलिस ने सारे सामान गाड़ियों सहित 37 हज़ार रुपए की बरामदगी दिखाई है लेकिन सूत्रों की माने तो जुएं की ये रकम 3 लाख से ऊपर थी. पुलिस ने पूरे मामले में दस लोगों को हिरासत में लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है वहीं जानकारी के मुताबिक़ सोमवार शाम सभी को निजी मुचलके में जमानत दे दी है.