
Fatehpur News: फतेहपुर में गुमशुदा हुए युवक की कर दी गई ह'त्या ! कालिंदी की धारा बनी छावनी, बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीण
Fatehpur Urauli Murder Case
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में बीते 28 दिसंबर को उरौली (Urauli) गांव से गायब हुए युवक की हत्या कर दी गई जिसकी सूचना पर पुलिस के हांथ पैर फूल गए हैं. ललौली (Lalauli) सहित आस पास के थाने की पुलिस युमाना के गर्त में उसकी तलाश करने लगी साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी वहां पहुंचे. पुलिस अथक प्रयास के बाद भी यमुना की धारा में शव खोज नहीं पाई. जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने युवक के शव को बरामद किया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है.

Fatehpur Urauli News: यूपी के फतेहपुर में घर से अचानक लापता हुए युवक की हत्या करके उसके शव को यमुना (Yamuna) में फेंक दिया गया. पुलिस शुक्रवार से ही शव की तलाश करने लगी. औगासी से लेकर बांदा (Banda) के मरका तक जब पुलिस को सफलता नहीं मिली तो ग्रामीणों ने उसे कौहन की धारा में खोज निकाला. जानकारी के मुताबिक ललौली थाना (Lalauli Thana) क्षेत्र के उरौली (Urauli) गांव का युवक आशीष शाहू (20) बीते 28 दिसंबर को अचानक घर से गायब हो गया था
घर के बाहर से अचानक हुआ था आशीष का अपहरण
फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र के उरौली गांव का रहने वाला आशीष शाहू (20) पुत्र राजेंद्र शाहू बीते 28 दिसंबर की रात घर से लगभग साढ़े नव बजे अपने दूसरे घर जहां मवेशी रहते हैं वहां सोने के लिए गया था. सुबह देर तक जब वह घर नहीं आया तो परिजन चिंतित हो गए उन्होंने उसे गांव में और रिश्तेदारी में सब जगह खोजा लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. बताया जा रहा है कि आशीष के ना मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें गांव के ही पिता पुत्र पर घटना का अंदेशा जताया. लेकिन पुलिस की कार्रवाई से ना खुश परिजनों ने जब डीएम से शिकायत की तो हरकत में आए प्रशासन ने सारे तथ्यों की खोजबीन शुरू कर दी.
मोबाइल और लोकेशन ने खोल दिया राज, ऐसे की गई आशीष की हत्या
फतेहपुर के उरौली गांव का रहने वाला आशीष (Ashish Shahu) गांव में दूध बेंचने का काम करता था. पिता राजेंद्र शाहू किसान हैं. पांच भाई बहनों में वो सबसे छोटा था और घर का एक मात्र चिराग था. बताया जा रहा है कि जिस रात आशीष का अपहरण हुआ था उसने अपना मोबाइल घर में रख दिया था. परिजनों ने जब इसकी जानकारी पुलिस को दी तो उसके एक मैसेज ने सबको चौंका दिया. उसमें लिखा था
अब तुम यहां मत आना घर वालों को जानकारी हो गई है खतरा है अपना ध्यान रखना
जानकारी होने के बाद पुलिस ने पिता और पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की और उसके सीडीआर खगाले तो इसका लोकेशन औगसी बता रहा था. पुलिस ने जब कार्रवाई शुरू की तो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूलते हुए घटना की पूरी जानकारी दी.
औगासी के पुल से हत्या के बाद फेंक दिया गया था आशीष को
सूत्रों के मुताबिक आरोपी पिता पुत्र ने बताया की युवक की हत्या करने के बाद यमुना नदी पर स्थित औगासी पुल से आशीष को फेंक दिया था. बताया जा रहा है कि ललौली थाना प्रभारी आरोपी पिता को लेकर शुक्रवार को मौके वारदात में पहुंचे लेकिन उन्हें काफी खोजबीन के बाद शव नहीं मिला. शनिवार को जब इसकी जानकारी ग्रामीणों और परिजनों को हुई तो हड़कंप मच गया. पुलिस के साथ-साथ ग्रामीण भी मौके वारदात पर पहुंचे और शव की खोजबीन करने लगे. औगासी पुल से लेकर बांदा के मरका तक उसकी खोज हुई. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों को कौहन घाट में आशीष का शव मिला.
फतेहपुर पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
यमुना के कौहन घाट में आशीष का शव मिलने के बाद पुलिस ने उसको अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की कार्रवाई शुरू कर दी. इस घटना में अभी तक पुलिस का आधिकारिक बयान नहीं आया है. उसके द्वारा दी गई जानकारी को आगे अपडेट किया जायेगा.