Fatehpur Fire News : फतेहपुर में लगी भीषण आग लाखों का सामान जलकर खाक,कई मवेशी जलकर मरे
फतेहपुर के उमरगहना गांव में अचानक आग लगने से कई मवेशियों की जलकर मौत हो गई साथ ही किसान का लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
हाईलाइट्स
- फतेहपुर के मलवां थाना क्षेत्र के उमरगहना में लगी भीषण आग मवेशियों सहित लाखों का सामान जला
- उमरगहना में आग लगने के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
- फतेहपुर एडीएम के यहां तैनात है होमगार्ड किसान हरिश्चंद्र लोधी
Fatehpur Aag News : यूपी के फतेहपुर में अचानक आग लगने से कई मवेशियों की जलकर मौत हो गई साथ ही किसान का लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. मामला मलवां थाना क्षेत्र के उमरगहना गांव का है जहां रविवार सुबह अचानक आग लगने से चार मवेशी बुरी तरह झुलस गए जिनमें से तीन की मौके पर मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
फतेहपुर के उमरगहना में आग लगने से बर्बाद हो गया किसान (Fatehpur Aag News)
फतेहपुर के मलवां थाना क्षेत्र के उमरगहना ग्राम पंचायत में रविवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे अचानक आग लगने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक तीन मवेशी भीषण आग के चलते दम तोड़ चुके थे जबकि एक बुरी तरह ज़ख्मी है.
जानकारी देते हुए होमगार्ड और किसान हरिश्चंद्र लोथी ने बताया कि हम तीन भाई रामसिंह,जगत पाल संयुक्त रूप से किसानी का काम करते हैं अचानक आग लगने से मेरी तीन भैंसें जिनमे से एक गर्भवती थी आग लगने से उनकी मौत हो गई जबकि एक मवेशी 90 प्रतिशत जल चुकी है. होमगार्ड हरिश्चंद्र ने बताया कि अचानक आग लगने से उसका लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है जिसमें करीब 80 कुंतल मवेशियों का चारा, कई कुंतल लकड़ी और किसानी संबंधित सामान था.
आग लगने के बाद लेखपाल और पशुमित्र ने किया मुआयना (Fatehpur Aag News)
उमरगहना गांव के बाहर खेतों के समीप आग लगने से हरिश्चंद लोधी का मवेशियों सहित लाखों का नुकसान हो गया जिसका मुआयना करने के लिए संबंधित लेखपाल और पशुमित्र वहां पहुंचे. बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड की टीम दोबारा आग ना लगे इससे ससंकित होकर कई घंटे वहां रही थी. गांव के बिटान दिवाकर बताते हैं कि अचानक आग लगने से किसान पूरी तरह से बर्बाद हो गया है खाने की सामान को छोड़कर अधिकतर सामान उसका उसी जगह पर था. बिटान ने कहा शासन प्रशासन इस घटना को देखते हुए किसान को समुचित मुवावजा दे