Fatehpur Crime News: फतेहपुर में नाबालिग छात्रा को अगवा कर दुष्कर्म का प्रयास ! ऐसे पकड़ा गया आरोपी
Fatehpur Crime News: प्रदेश सरकार लगातार महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों और उसकी रोकथाम के लिए नियम बना रही है, लेकिन प्रदेश में महिला , बच्चियों के साथ उत्पीड़न जैसे मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब तो आलम यह है कि महिलाएं ना तो घर के बाहर सुरक्षित हैं और ना ही घर के अंदर ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में हैरान कर देने वाला मामला देखने को मिला जहां पर एक शख्स ने पहले तो एक छात्रा को घर से किडनैप किया और फिर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी श

हाईलाइट्स
- फतेहपुर में 10 वर्षीय छात्रा के साथ रेप का प्रयास, मचा हड़कम्प
- घर में सो रही थी बच्ची तभी शातिर ने किया उसका अपहरण
- परिजनों को हुई जानकारी तो रह गए दंग, आरोपित गिरफ्तार
10 year old girl was kidnapped and attempted to rape : फतेहपुर में जिस तरह से 10 वर्षीय बच्ची का अपहरण किया और फिर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास इससे पता चलता है कि ऐसे लोगों को कानून का जरा सा भी भय नहीं है, यह मामला अत्यंत निंदनीय है, हालांकि इस मामले में आरोपित की गिरफ्तारी कर ली गई है. अब इस मामले में पुलिस को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की आवश्यकता है.
क्या है पूरा मामला?
चीखने पर जंगल में छोड़कर हुआ फरार
आरोपी के मुताबिक जब वह बच्ची के साथ रेप करने की कोशिश कर रहा था, तो छात्रा ने चिल्लाना शुरू कर दिया. जिससे घबराया हुआ शख्स उसे जंगल में ही छोड़कर भाग निकला. हालांकि पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर पीड़ित छात्रा को मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया है.
ग्रामीणों के प्रयास से छात्रा की बची आबरू
आरोपित छात्रा को जंगल में रेप करने के लिए किडनैप कर ले गया तब बच्ची ने चिल्लाना शुरू कर दिया, वही बच्ची की चीख पुकार सुनकर परिजनों के साथ-साथ ग्रामीण भी जंगल की ओर भाग निकल पड़े, जहां पर ग्रामीणों को आता देख वह शख्स घबरा गया और वह बच्ची को छोड़कर भाग निकला, लेकिन ग्रामीणों ने उस शख्स को पहचान लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पहुंची पुलिस ने 2 घंटे की कार्रवाई के दौरान उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.