Fatehpur BJP Candidate Selection : नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा में शुरु हुई आवेदन की प्रक्रिया
नगर निकाय चुनाव की सरगर्मी बढ़ी हुई है. सीटों के आरक्षण की घोषणा के बाद अब शासन किसी भी वक्त अधिसूचना जारी कर सकता है. राजनीतिक दलों में उम्मीदवारों के चयन को लेकर मंथन शुरु है. सबसे ज्यादा उम्मीदवार सत्ताधारी दल भाजपा में हैं. फतेहपुर में भी चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों से भाजपा ने आवेदन मांगे हैं. क्या है आवेदन की पूरी प्रक्रिया आइए जानते हैं.
हाईलाइट्स
- भाजपा में शुरु हुई उम्मीदवारों के आवेदन की प्रक्रिया..
- जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने जारी की सूचना..
- चेयरमैन, सभासद पदों के इच्छुक उम्मीदवार भाजपा कार्यालय में जमा करें आवेदन..
Fatehpur Bjp Candidate Selection : यूपी नगर निकाय चुनाव का डंका बज चुका है. सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. उम्मीदवारों के चयन के लिए पार्टी के भीतर मंथन का दौर शुरू है. सबसे ज्यादा आवेदकों की भीड़ सत्ताधारी दल भाजपा में देखने को मिल रही है.टिकट के जुगाड़ के लिए बड़े नेताओं की परिक्रमा जा रही है.
फतेहपुर जिले की बात करें तो यहां 2 नगर पालिका और 6 नगर पंचायतें हैं.
भाजपा में टिकट को लेकर दावेदारों के बीच होड़ लगी हुई है.इस बीच फतेहपुर भाजपा के जिला अध्यक्ष आशीष मिश्रा ने बताया कि-"नगर पालिका, नगर पंचायत अध्यक्ष पद के एवं सभासद पद के चुनाव लडने के सभी इच्छुक दावेदार अपना आवेदन जिला भाजपा कार्यालय में अपने मंडल अध्यक्ष, नगर निकाय के प्रभारी, संयोजक, नगर पालिका एवं पंचायत के प्रभारी एवं संयोजक के पास 3 दिन के भीतर जमा कर दें."
भाजपा को मिलेगी तगड़ी चुनौती..
यूपी का नगर निकाय चुनाव 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के चलते ख़ासा महत्वपूर्ण हो चला है. भाजपा की राह नगर निकाय चुनाव में आसान होती नहीं दिख रही है. समाजवादी पार्टी के साथ साथ भाजपा को फतेहपुर में बसपा औऱ कांग्रेस से भी तगड़ी चुनौती मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. फतेहपुर नगर पालिका की सीट भाजपा के लिए नाक का सवाल बन गई है. चर्चा तो यह भी है कि इस सीट पर सीएम योगी की सीधी नजर है. यहां वर्तमान में सपा की नजाकत ख़ातून चेयरमैन थीं. चैयरमैन पुत्र हाजी रजा के चलते पूरे प्रदेश में इस सीट की चर्चा है.