Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Wc 2023 India Vs Pakistan Live: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कल भारत-पाकिस्तान के बीच सबसे बड़ा महामुकाबला, मैच से पहले जश्न का इंतजाम

Wc 2023 India Vs Pakistan Live: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कल भारत-पाकिस्तान के बीच सबसे बड़ा महामुकाबला, मैच से पहले जश्न का इंतजाम
अहमदाबाद में कल भारत-पाक मुकाबला, फोटो साभार सोशल मीडिया

IND vs Pak World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में कल यानि शनिवार को पूरी दुनिया की नजर अहमदाबाद में होगी, भारत-पाकिस्तान की टीमें नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलने उतरेंगी तो क्या नजारा होने वाला है, मैच से पहले भारतीय सिंगर्स प्री मैच शो के दौरान परफॉर्मेंस देंगे. दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के भी आने की उम्मीद है. दोनों टीमें कल के मुकाबले के लिए तैयार है, गिल टीम से जुड़ चुके हैं, हालांकि उनके खेलने पर फैसला कल ही लिया जाएगा.


हाईलाइट्स

  • भारत-पाकिस्तान के बीच कल अहमदाबाद में मुकाबला, सवा लाख दर्शकों से खचाखच भरा रहेगा स्टेडियम
  • दोनों टीमें मैच के लिए तैयार, गिल पर फैसला कल,दोनों टीमें अपने दो-दो जीत चुकी है मुकाबले
  • सिंगर्स और दिग्गज अभिनेता व दिग्गज क्रिकेटर करेंगे शिरकत

India-Pakistan match of World Cup 2023 tomorrow : जिस मैच का सभी को इंतजार था आखिर वह दिन आ ही गया, वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर दुनिया भर की नजर है, इस हाईवोल्टेज मैच में और रंग भरने के लिए भारतीय सिंगर्स अपना जलवा बिखेरेंगे, जब कल दोनों टीमें अहमदाबाद के इस बड़े और खूबसूरत स्टेडियम पर होंगी तो क्या नजारा होगा. चलिए जानेंगे कल के मैच को लेकर क्या है टीमों की योजना और कैसी रहेगी पिच और मौसम का क्या हाल रहने वाला है.

कल अहमदाबाद में भारत-पाक महामुकाबला

भारत-पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कल यानी शनिवार को मुकाबला खेला जाएगा. वर्ल्ड कप 2023 में अब तक का सबसे बड़ा मुकाबला माना जा रहा है, क्योंकि जब भी वर्ल्ड कप या अन्य टूर्नामेंट में भी भारत-पाकिस्तान का मुकाबला होता है, तो लोगों की धड़कन अपने आप बढ़ जाती है, साथ ही देश और दुनिया की नजर इस मैच पर टिक जाती है. यह कहा जा सकता है कि क्रिकेट की सबसे बड़ी राइवलरी कल इस स्टेडियम पर होगी.

मैच शुरू होने से पहले सिंगर्स अपने सुरों से बिखेरेंगे जलवा

वही मैच शुरू होने से पहले एक प्री मैच लाइव परफॉर्मेंस रखा गया है, हालांकि इस बार वर्ल्ड कप में ओपनिंग सेरिमनी नहीं रखी गई थी, लेकिन भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले भारतीय सिंगर्स अपनी आवाज से ग्राउंड पर जलवा बिखेरेंगे. इस लाइव परफॉर्मेंस में सिंगर अरिजीत सिंह , शंकर महादेवन,नेहा और सुखविंदर सिंह के सुरों का जलवा दिखेगा. इसके साथ ही दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी शिरकत करेंगे.

सवा लाख दर्शकों से खचाखच रहने वाला है स्टेडियम

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जब दोनों टीमें ग्राउंड पर होंगी, उसके साथ ही स्टेडियम का जो क्राउड होगा वह देखते बनेगा. यहां की दर्शक क्षमता 1 लाख 32 हज़ार है, माना जा रहा है कल के मैच में सवा लाख दर्शक एक साथ मैच देखेंगे. दोनों ही टीम ने आज जमकर अभ्यास किया है, इसके साथ ही पिछले दो मैचों से बाहर चल रहे भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन प्रैक्टिस करते हुए टीम के साथ दिखाई दिए थे, हालांकि उनके कल खेलने पर अभी भी संशय बना हुआ है. उधर भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें अपने दो-दो मैच जीत चुकी है.

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान भारत से आजतक नहीं जीता

दोनों ही टीमों के इरादे और हौसले बुलंद है इसलिए दोनों ही कल मजबूत इरादों के साथ उतरेंगे. बात की जाए अब तक वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में तो पाकिस्तान आज तक भारत से नहीं जीत पाया है. इसलिए भारत अपना यह रिकॉर्ड कायम रखने के इरादे से उतरेगा. हालांकि दबाव इस मैच पर दोनों ही टीमो पर रहता है. 

ऐसी रहेगी पिच

अहमदाबाद के इस स्टेडियम के पिच की तो यहां पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी कर सकती है , यह पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है, तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है, इसके साथ ही कल के मौसम की अगर बात करें तो बादल छाए रहे सकते हैं.अब तक इस मैदान में कुल 29 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से 16 बार पहले बैटिंग और 13 बार दूसरी बैटिंग करने वाली टीम मैच जीती है.

 

दोनों टीमें

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन ,सूर्यकुमार यादव

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम

Related Posts

Latest News

UP DAP Khaad Home Delivery: अब उत्तर प्रदेश में घर बैठे मिलेगी खाद ! सरकार ने शुरू की नई व्यवस्था, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत UP DAP Khaad Home Delivery: अब उत्तर प्रदेश में घर बैठे मिलेगी खाद ! सरकार ने शुरू की नई व्यवस्था, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत
उत्तर प्रदेश सरकार अब किसानों को खाद की होम डिलीवरी सुविधा देने की तैयारी में है. सहकारिता विभाग गैस सिलेंडर...
25 अक्टूबर 2025 का राशिफल: शनिवारी संयोग में खुलने वाले हैं भाग्य के द्वार, इन 3 राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा
Fatehpur News: खागा में भीषण सड़क हादसा ! नगर पंचायत ईओ देवहूति पांडेय गंभीर रूप से घायल, कानपुर रेफर
Fatehpur News: फतेहपुर में दिवाली की रात भड़की आग ! भाजपा नेता के भाई की बस राख में तब्दील, दो वाहन क्षतिग्रस्त
Fatehpur News: फतेहपुर की पटाखा मंडी में आग के बाद भी प्रशासन लापरवाह! बिक रहा है प्रतिबंधित दईमार पटाखा
Fatehpur News: फतेहपुर के द ओक पब्लिक स्कूल में हुआ भगवान राम का राज्याभिषेक, जयकारों से गूंजा स्कूल परिसर
Fatehpur News: फतेहपुर की पटाखा मंडी में भीषण आग! 65 दुकानें और 40 बाइकें खाक, करोड़ों की आतिशबाजी राख में तब्दील

Follow Us