T-20 World Cup 2021: टी-ट्वेंटी विश्वकप में होगी कड़ी टक्कर ये टीमें खेल सकतीं हैं सेमीफाइनल
टी-ट्वेंटी वर्ड कप की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है.17 अक्टूबर से इस बड़े टूर्नामेंट का आगाज़ यूएई में होने जा रहा है. कौन सी टीमें हैं प्रमुख दावेदार आइए जानते हैं. T-20 World Cup 2021 Latest News in Hindi

T-20 World Cup 2021 Latest News in Hindi:फ़टाफ़ट क्रिकेट का विश्व महोत्सव 17 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है.क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इस टूर्नामेंट का इंतजार कर रहे हैं.T-20 World Cup News
विश्व की 12 सर्वश्रेष्ठ टीमें इस बड़े आयोजन में हिस्सा लेंगीं टूर्नामेंट के शुरुआती दौर के लिए टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप 1 में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका को जगह मिली है. T-20 World Cup
वहीं ग्रुप 2 में भारत पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमें हैं. इसके अलावा दोनों ग्रुप में दो-दो टीमें क्वालिफायर्स के जरिए आएंगी.
17 अक्टूबर से यूएई में होगा, जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगी. टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. बता दें कि भारत और पाकिस्तान को टी-20 वर्ल्ड कप में एक ही ग्रुप में रखा गया है. T-20 World Cup Latest News
भारत का टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 5-0 का है. भारत और पाकिस्तान के एक ही ग्रुप में होने से दोनों देशों के बीच एक बार फिर रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. आखिरी बार 2016 वर्ल्ड कप के मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी थी. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 118 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था. IND VS PAK Cricket Match Date 2021
ये चार टीमें खेल सकती हैं सेमीफाइनल..
भारत, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना सकती है. भारत और पाकिस्तान ग्रुप 2 में हैं, जबकि वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ग्रुप 1 में हैं.न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमें भी काफी खतरनाक टीमें हैं.