India Vs Pakistan Wc 2023: सवा लाख दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में गरजा रोहित का बल्ला, पाकिस्तान को बुरी तरह रौंदा
IND vs Pak World Cup 2023: दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद में खेले गए भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी, और एक बार फिर वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान को आठवीं दफा हराया. पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 191 रन बनाए थे, जवाब में इस स्कोर को भारत ने आक्रामक अंदाज में पा लिया. कप्तान रोहित शर्मा की आतिशी पारी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.
हाईलाइट्स
- अहमदाबाद में खेले गए भारत-पाकिस्तान मुकाबले में भारत की शानदार जीत
- 7 विकेट से जीता भारत, पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए बनाये थे 191 रन
- कप्तान रोहित शर्मा की शानदार आतिशी 86 रन की पारी की बदौलत आसानी से जीता भारत
India defeated Pakistan : नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज सवा लाख दर्शकों से भरा यह स्टेडियम का जो शोर दिखाई दिया वह देखते बन रहा था, और हो भी क्यों न क्योंकि मुकाबला ही कुछ ऐसा जो था, भारत और पाकिस्तान का जब भी मुकाबला होता है तो अलग माहौल होता है, बात वर्ल्ड कप की हो तो फिर इस मैच का माहौल और भी अलग हो जाता है, भारत की कसी गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान बैटिंग पूरी तरह ढह गई, और भारत ने अपना दबदबा कायम रखा. इस मुक़ाबले में आज क्या-क्या हुआ आपको बताते हैं.
कप्तान रोहित की आतिशी पारी, जीता भारत
भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के सवा लाख दर्शकों से खचाखच भरे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. भारत की कसी गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान के बल्लेबाजों की एक न चली. 192 रन के इस लक्ष्य को भारत ने कप्तान रोहित शर्मा की शानदार पारी की बदौलत जीत लिया.
भारत ने टॉस जीतकर की गेंदबाजी
आज भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था, इस मैच में पिछले दो मुकाबलों से बाहर चल रहे शुभमन गिल को मौका दिया गया. पाकिस्तान की ओर से इमाम उल हक और शफीक ने शुरुआत की दोनों ने पहले विकेट के लिए 41 रन बनाये. तभी मोहम्मद सिराज ने भारत को शफीक के रूप में पहली सफलता दिलाई.
उधर इमाम-उल-हक ने पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन तभी कप्तान ने पण्डया को गेंद थमाई और उन्होंने इमाम उल हक 36 को भी पवेलियन भेज दिया. कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. कप्तान बाबर ने 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए सिराज का शिकार बने, इसके कुछ देर बाद ही सऊद शकील कुलदीप यादव का शिकार बने.
पाकिस्तान ने 39 पर ही 8 विकेट गंवा दिए
वही पारी को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं मोहम्मद रिजवान भी 49 रन बनाकर बुमराह को अपना विकेट दे बैठे. एक समय पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 152 रन था, लेकिन भारत की कसी गेंदबाजी के आगे उनके 8 विकेट केवल 39 रन पर ही गिर गए. पाकिस्तान के पूरी टीम 50 ओवर भी ना खेल सकी और 191 रन पर सिमट गई. भारत की ओर से बुमराह, सिराज,कुलदीप, पण्डया और जडेजा ने दो-दो विकेट लिए.
रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की शानदार पारी
इस छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने आक्रामक शुरुआत की, कप्तान रोहित शर्मा तो शुरुआत से ही अटैकिंग मोड पर दिखाई दिए, हालांकि शुभमन ने ग्राउंड पर 4 चौके लगाए लेकिन 16 के स्कोर पर आउट हो गए, विराट कोहली और रोहित के बीच 56 रन की साझेदारी हुई,हालांकि विराट 16 रन के स्कोर पर पुल करने के चक्कर में विकेट गंवा बैठे.
कप्तान रोहित ने कई लंबे छक्के लगाए श्रेयस ने रोहित का बखूबी साथ दिया. शतक की ओर बढ़ रहे कप्तान रोहित शर्मा 86 रन बनाकर आउट हो गए, हालांकि रोहित अपना काम पूरा कर गए थे,फिर श्रेयस 53 और राहुल 19 ने नाबाद रहते हुए मैच को खत्म किया. भारत ने इस तरह वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान को आठवीं दफ़ा हरा दिया. जसप्रीत बुमराह को प्लेयर आफ द मैच दिया गया.