India Vs Bangladesh Wc 2023: पुणे में भारत-बांग्लादेश कल आमने-सामने ! टीम इंडिया हल्के में लेने की नहीं करेगी भूल

India Vs Bangladesh Wc 2023: टीम इंडिया अपने तीनो मैच जीतकर आत्मविश्वास से भरी हुई है, कल पुणे में बांग्लादेश के साथ मुकाबला खेला जाएगा, वर्ल्ड कप में हो रहे उल्टफेर को देखते हुए टीम इंडिया इस मुकाबले को हल्के में नहीं लेगी. क्योंकि अक्सर बांग्लादेश ने भारत को अहम मौकों पर टक्कर दी है. पुणे की पिच बल्लेबाजों के लिए बढ़िया मानी जाती है.

India Vs Bangladesh Wc 2023: पुणे में भारत-बांग्लादेश कल आमने-सामने ! टीम इंडिया हल्के में लेने की नहीं करेगी भूल
कल भारत-बांग्लादेश के बीच पुणे में मुकाबला, फोटो साभार सोशल मीडिया

हाईलाइट्स

  • भारत और बांग्लादेश के बीच कल पुणे में खेला जाएगा मुकाबला
  • टीम इंडिया अपने 3 मैच जीत कर पहले पायदान पर, बांगलादेश को हल्के में लेना बड़ी भूल साबित हो सकती है
  • टीम इंडिया चौथी जीत दर्ज करना चाहेगी, बांग्लादेश भी मैच में वापसी करना चाहेगी

Tomorrow the match between India and Bangladesh in Pune : टीम इंडिया कल पुणे में बांग्लादेश से टकराएगी ऐसे में भारतीय टीम की निगाह चौथी जीत पर होंगी, उधर जिस तरह से वर्ल्ड कप में हाल के मैचों में बड़ा उलटफेर हुआ है उसके बाद से टीम इंडिया कोई भी रिस्क नहीं लेगी और न ही बांग्लादेश को हल्के में लेने की भूल करेगी. हालांकि एशिया कप में बांगलादेश ने भारत को हराया था, ऐसे में कल का मुकाबला बड़ा ही इंटरेस्टिंग होता जा रहा है. कई बार देखा गया है कि बांगलादेश ने भारत को अहम मोड़ पर पराजित किया है.

भारत और बांगलादेश कल होंगे आमने-सामने

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच कल गुरुवार को पुणे में खेला जाएगा, रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम तीन जीत के साथ आत्मविश्वास से भरी हुई है और कल के मैच में इसी आत्मविश्वास को कायम रखते हुए चौथी जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इस विश्व कप में अबतक टीम इंडिया की बल्लेबाजी और गेंदबाज़ी दोनों ही स्तम्भ काफी मजबूत दिखाई दे रहे हैं.

वर्ल्डकप में भारत ने बांग्लादेश से 3 मैच जीते

भारत और बांग्लादेश के बीच काफी मुकाबले हो चुके हैं, जबकि वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक चार मैच हुए हैं, जिनमें से भारत ने तीन मैच जीते और बांग्लादेश ने एक मैच जीता. बांग्लादेश ने साल 2007 के वर्ल्ड कप में पहले ही राउंड में भारत को हराकर विश्व कप से बाहर कर दिया था. वनडे इंटरनैशनल में दोनों टीमों के बीच कुल 40 मैच हुए भारत ने 31 मैच जीते जबकि बांग्लादेश ने 8 मैच जीते हैं. जबकि एक मुकाबले का कोई परिणाम नहीं निकला.

हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी टीम इंडिया

कई बार ऐसे मोड़ दोनों के बीच आए जिसमें बांग्लादेश भारत पर हावी रहा, ऐसे में कल के मैच में टीम इंडिया बांग्लादेश को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी. इस वर्ल्ड कप में जिस तरह से हाल के मुकाबलों में अफगानिस्तान और नीदरलैंड ने बड़ी टीमों को हराकर जो उलटफेर किया है,इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया कल के मैच में अपने मजबूती इरादों के साथ उतरेगी.

बल्लेबाजों के लिए बढ़िया यहाँ की पिच

बात की जाए आपको पुणे की पिच की तो यह पुणे की बीच हमेशा बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जात जाती है भारत का पेस और स्पिन अटैक काफी बेहतर दिखाई दे रहा है तो वहीं बांग्लादेश का स्पिन अटैक गजब का है, शाकिब के खेलने पर कुछ संशय जरूर है, जिस पर कल ही निर्णय होगा. यदि शाकिब नहीं खेलते है तो बंगलादेश को बड़ा नुकसान होगा, फिलहाल कल पुणे में एक अच्छा मैच होने की उम्मीद जताई जा रही है.

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Related Posts

Latest News

UP News: योगी की इस पहल से किसानों को लाभ ! अब विदेशों में जाएगा उनका आलू UP News: योगी की इस पहल से किसानों को लाभ ! अब विदेशों में जाएगा उनका आलू
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के किसानों का आलू (Potato) जल्द ही विदेशी बाजारों की रौनक बढ़ाएगा. केंद्र और राज्य की...
Fatehpur News: सालों पति को खोजती रही पत्नी ! 18 साल बाद पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का मुकदमा
Pushpa 2 The Rule: रिलीज से पहले ही "पुष्पा" ने दर्शकों को दे दिया झटका, जाने पूरा मामला
UP Fatehpur News: क्या है शत्रु संपत्ति? जिसकी फतेहपुर में हो रही नीलामी
Fatehpur News: सड़क पर फैली थीं शराब की बोतलें..ड्राइवर देखता ही रह गया..मच गई लूट
UP Fatehpur News: फतेहपुर की इस ग्राम पंचायत में 6 करोड़ का गबन ! प्रधान पर दर्ज हुआ मुकदमा
UP Fatehpur News: फतेहपुर में जमकर होती रही मा'रपीट ! तमाशबीन बनी रही पुलिस, वीडियो वायरल

Follow Us