India Vs Srilanka Wc 2023: मुम्बई वानखेड़े में खेले गए भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबले में एक बार फिर एशिया कप के फ़ाइनल की याद ताजा करते हुए श्रीलंका को अबकी बार 55 रन पर समेट दिया. इस बार मुकाबला वर्ल्ड कप का था. भारत ने पहले खेलते हुए गिल,कोहली और अय्यर की शानदार पारी की बदौलत 357 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. जवाब में शमी,सिराज की कहर बरपाती गेंदों के आगे लँकाइयो ने घुटने टेक दिये.पूरी टीम महज 55 रन पर सिमट गई. भारत ने 302 रनों से शानदार जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई.
Read
More