Who Is Curtis Campher: 5 गेंदों में 5 विकेट लेने वाला कौन है कर्टिस कैंफर? जिसने क्रिकेट में रच दिया इतिहास
Curtis Campher Cricketer
आयरलैंड के ऑलराउंडर कर्टिस कैंफर ने गुरुवार को एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जो क्रिकेट के इतिहास में अब तक किसी पुरुष खिलाड़ी ने नहीं किया था. इंटर-प्रांतीय टी20 ट्रॉफी में मुंस्टर रेड्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने 5 गेंदों में 5 विकेट चटकाए और क्रिकेट में एक नया अध्याय जोड़ दिया.

Who Is Curtis Campher: क्रिकेट के मैदान पर इतिहास तब लिखा जाता है जब कोई खिलाड़ी सीमा तोड़कर असंभव को संभव बना दे. आयरलैंड के 26 वर्षीय ऑलराउंडर कर्टिस कैंफर ने गुरुवार को ठीक ऐसा ही कर दिखाया. उन्होंने प्रोफेशनल पुरुष क्रिकेट के इतिहास में पहली बार महज़ 5 गेंदों पर 5 विकेट लेकर दुनिया को हैरान कर दिया. इस अविश्वसनीय प्रदर्शन से उन्होंने न केवल मैच का रुख पलटा, बल्कि खुद को क्रिकेट इतिहास में अमर कर लिया.
5 गेंदों पर 5 विकेट: पहली बार हुआ ऐसा करिश्मा
मुंस्टर रेड्स की ओर से खेलते हुए कर्टिस कैंफर ने नॉर्थ-वेस्ट वॉरियर्स के खिलाफ इंटर-प्रांतीय टी20 ट्रॉफी में वो कर दिखाया जो आज से पहले किसी पुरुष क्रिकेटर ने नहीं किया था.
उन्होंने 2.3 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 5 विकेट चटकाए. यह पांचों विकेट उन्होंने लगातार 5 गेंदों पर लिए. इस हैरतअंगेज प्रदर्शन के चलते वॉरियर्स की टीम 189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 88 रन पर ऑलआउट हो गई.
कैसे हुआ ये चमत्कार: गेंद दर गेंद ढेर हुई विपक्षी टीम
पहले भी कर चुके हैं कारनामा, टी20 वर्ल्ड कप में 4 गेंदों पर 4 विकेट
यह पहली बार नहीं है जब कैंफर ने गेंद से जादू चलाया है. टी20 वर्ल्ड कप 2021 में नीदरलैंड्स के खिलाफ उन्होंने चार गेंदों पर चार विकेट लेकर तहलका मचा दिया था.
इस अनोखी उपलब्धि को हासिल करने वाले वह सिर्फ तीसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले श्रीलंका के लसिथ मलिंगा और अफगानिस्तान के राशिद खान ऐसा कर चुके हैं. अब 5 गेंदों में 5 विकेट लेकर उन्होंने क्रिकेट रिकॉर्ड्स को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है.
सिर्फ गेंद से नहीं, बल्ले से भी दमदार हैं कैंफर
कैंफर का क्रिकेटिंग टैलेंट केवल गेंदबाजी तक सीमित नहीं है. 61 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 924 रन बनाए हैं, जिनमें 3 अर्धशतक शामिल हैं. उनका स्ट्राइक रेट 125.37 और औसत 21.00 का है.
गेंद से उन्होंने 61 मैचों में 31 विकेट लिए हैं. टेस्ट क्रिकेट में भी वे खास प्रदर्शन कर चुके हैं. 2023 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट शतक लगाकर वे टेस्ट में शतक लगाने वाले केवल चौथे आयरिश बल्लेबाज बने.
दक्षिण अफ्रीका में जन्मे, लेकिन दिल से आयरिश: जानिए उनकी कहानी
कर्टिस कैंफर का जन्म 20 अप्रैल 1999 को दक्षिण अफ्रीका में हुआ था. उनके पास आयरिश पासपोर्ट उनकी दादी के माध्यम से था, जिससे उन्हें आयरलैंड की ओर से खेलने का मौका मिला. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की अंडर-19 टीम का भी प्रतिनिधित्व किया.
फरवरी 2020 में उन्होंने आयरलैंड वॉल्व्स की ओर से डेब्यू किया. 30 जुलाई 2020 को इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने वनडे डेब्यू करते हुए 59 रनों की शानदार पारी खेली. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
तीनों फॉर्मेट में मजबूत पकड़, अब वर्ल्ड क्रिकेट में मजबूत पहचान
कैंफर को टी20, वनडे और टेस्ट – तीनों फॉर्मेट में आयरलैंड की रीढ़ माना जाता है. उन्हें 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी टीम में शामिल किया गया. अगस्त 2024 में उन्होंने काउंटी टीम ग्लूस्टरशायर के साथ सफेद गेंद क्रिकेट खेलने का करार किया. उनका यह निरंतर विकास उन्हें ना केवल आयरिश क्रिकेट का चेहरा बना रहा है, बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट में भी उनका कद बढ़ा रहा है.