×
विज्ञापन

Fatehpur Samachar:फतेहपुर की ऋषिका तिवारी ने लगा दी सफ़लता की 'ऊंची छलांग'

विज्ञापन

फतेहपुर की ऋषिका तिवारी ने प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता में ऊंची कूद में प्रथम एवं 100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान हासिल कर जनपद का नाम रोशन कर दिया है.सफ़लता पर उनके घर पहुँचकर बधाई देने वालों का तांता लग गया है. Fatehpur Latest News Fatehpur Rishika Tiwari

Fatehpur Samachar:यदि कुछ कर दिखाने का जज़्बा हो तो लोग सीमित संसाधनों में भी अपने हौसलों से बडी सफलता हासिल कर सकते हैं.ऐसे ही जज़्बे का नाम है फतेहपुर की ऋषिका तिवारी जिन्होंने प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता में ऊंची कूद में प्रथम एवं 100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया है.Fatehpur News

विज्ञापन
विज्ञापन

शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की 12वीं की छात्रा ऋषिका तिवारी ने अंडर-19 तरुण वर्ग में प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत एथलेटिक्स के ऊंची कूद में प्रथम स्थान हासिल किया है.वही 100 मीटर दौड़ में भी द्वितीय स्थान हासिल कर विद्यालय और जनपद का नाम रोशन किया है. Fatehpur News

ऋषिका की सफलता पर उनके घर पहुँचकर लोग बधाई दे रहें हैं.गुरुवार को यूथ आईकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने खिलाड़ी के घर पहुंच कर उत्साहवर्धन  करते हुए प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया.उन्होंने खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जनपद की बालिकाओं को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही.Fatehpur Rishika Tiwari

ऋषिका तिवारी ने बताया कि खेलकूद में ही अपना कैरियर बनाना चाहती हूँ.उनका सपना है कि वह ओलंपिक में प्रतिभाग कर जनपद के साथ-साथ देश का नाम रोशन करें.Fatehpur Latest News

सिविल लाइन लक्ष्मी कॉलोनी में रहने वाली ऋषिका ने बताया कि उनके पिता प्राइवेट नौकरी करते हैं.खेल के क्षेत्र में उनकी रूचि बचपन से ही रही है.और घर से पूरा सपोर्ट मिलता है.उन्होंने बताया कि उनके बड़े भाई प्रसून तिवारी ने भी राष्ट्रीय स्तर में सन 2006 में ऊंची कूद प्रतियोगिता में तृतीय स्थान हासिल किया था.

ये भी पढ़ें- Uttar Pradesh Mausam:बारिश ने बढ़ाई ठंड अब शीतलहर कोहरे औऱ धुंध से होगा नए साल का आगाज़

ये भी पढ़ें- Kalicharan Maharaj Arrested:कौन हैं कालीचरण महाराज जिनकी गिरफ्तारी पर मचा हुआ है बवाल


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।