Fatehpur News:फतेहपुर में होली पर कोतवाली पुलिस द्वारा जारी किए गए आदेश को लेकर लोगों में नाराज़गी
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 16 Mar 2022 09:45 AM
- Updated 26 May 2023 01:39 AM
यूपी के फतेहपुर में होली के मद्देनजर सदर कोतवाल द्वारा जारी किए गए एक आदेश को लेकर लोगों में नाराजगी फैल गई है.हिन्दू संगठनों की तरफ़ से भी आदेश को लेकर ऐतराज जताया जा रहा है.क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं. Fatehpur Kotwali Order On Holi
Fatehpur News:होली पर लॉ एंड आर्डर की स्थिति बनी रहे इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार पीस कमेटी की बैठकें आदि की जा रहीं हैं.क्योंकि इस बार होली शुक्रवार को है, औऱ उसी दिन जुम्मे की नमाज़ शब-ए-बारात का त्योहार भी पड़ रहा है.ऐसे में कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस के लिए काफ़ी चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है.
सदर कोतवाल के आदेश पर आपत्ति..
फतेहपुर में भी जिला मुख्यालय के साथ साथ थानों औऱ चौकियों पर लगातार पीस कमेटी की बैठकों का आयोजन किया जा रहा है.लेकिन इन सब के बीच सदर कोतवाली प्रभारी द्वारा एक ऐसा आदेश जारी किया गया है जिसको लेकर बहुसंख्यक समाज में नाराज़गी फैल गई है.
क्या है आदेश में..
कोतवाली प्रभारी द्वारा जारी किए आदेश में कहा गया है कि होली पर शराब पीकर, तेज गति से तीन सवारी बैठा कर गाड़ी न चलाएं, तथा किसी तरह का हुड़दंग न करें. पकड़े जानें पर वाहन सीज कर दिया जाएगा. Fatehpur Holi News
इसके बाद आदेश में लिखा गया है कि मुस्लिम समुदाय के व्यक्तियों के ऊपर रंग नहीं डालेंगें साथ ही एक जगह पर अत्याधिक भीड़ नहीं इकठ्ठा करेंगें.
क्या बोले हिन्दू नेता..
बजरंग दल/विहिप से जुड़े शानू सिंह ने कहा कि आदेश में आख़री में लिखी गई लाइनों पर ऐतराज है. उन्होंने कहा कि जब जिला प्रशासन के साथ पीस कमेटी की बैठक हुई थी तो वहां ऐसी कोई बात नहीं कही गई थी. बैठक में मौजूद शहर काज़ी की तरफ़ से स्वयं कहा गया था कि होली पर मुस्लिम समुदाय के लोग बिना जरूरत के घरों से नहीं निकलेंगें, यदि कहीं बाहर निकलने पर रंग पड़ भी जाए तो उसको लेकर लड़ाई झगड़ा नहीं करना है, आपसी सौहार्द सभी बनाए रखें.Fatehpur Kotwali Order On Holi
शानू सिंह ने कहा कि कोतवाल बताएं कि ऐसा आदेश किसके कहने पर जारी किया है. जबकि एसपी औऱ सीओ की तरफ़ से इस तरह के किसी आदेश की बात नहीं कही गई थी. उन्होंने कहा कि ये सड़क पर निकल रहे व्यक्ति को कैसा पहचाना जाएगा कि ये हिन्दू समुदाय का है औऱ ये मुस्लिम समुदाय का है. शानू सिंह ने कहा कि होली पर यदि आदेश के नाम पर हिंदुओ को अपमानित करने का काम किया जाएगा तो यह बर्दाश्त नहीं होगा.
ये भी पढ़ें- Fatehpur News:फतेहपुर में सपा नेता औऱ उसके परिवार पर कसा शिकंजा भाई को जेल
ये भी पढ़ें- UP Election 2022:स्वामी को विधायक बनवाने के लिए समीकरण बना रहे अखिलेश को अपर्णा देंगीं चुनौती.?