Fatehpur Haji Raza Jail:सीजेएम कोर्ट में हाज़िर हुए रज़ा राहत व शमसाद भेजे गए जेल
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 25 Nov 2021 01:38 PM
- Updated 25 Mar 2023 11:40 PM
आखिरकार हाजी रजा ने अपने दो साथियों सहित गुरुवार को सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया जहाँ से तीनों को जेल भेज दिया गया है. Haji Raza Latest News in Hindi
Fatehpur Latest News In Hindi:हाजी रज़ा अपने दो साथियों राहत औऱ शमसाद के साथ गुरुवार को फतेहपुर की सीजेएम कोर्ट में हाज़िर हुआ जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया.Fatehpur Haji Raza News
गुरुवार सुबह करीब 11:30 नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सपा नेता हाजी रजा, सभासद मोहम्मद अयाज़ उर्फ़ राहत व शमशाद सपा नेताओं व वरिष्ठ अधिवक्ताओं की मौजूदगी में सीजेएम कोर्ट में हाज़िर हुए. जिसके बाद तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया.इस दौरान कोर्ट के बाहर भारी संख्या में रजा समर्थकों व सपाइयों की भीड़ मौजूद रही.
क्या है मामला..
सोमवार को सदर अस्पताल चौराहे पर भाजपा नेता फ़ैज़ान रिज़वी के साथ नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सभासद हाजी रजा, राहत, जुनैद, शमसाद आदि ने मारपीट की थी.इसका का एक सीसीटीवी फ़ुटेज भी वायरल हुआ है.जिसमें किया भाजपा नेता की पिटाई करते हुए हाजी रजा, राहत, शमशाद, जुनैद व उनके साथी देखे जा सकते हैं. Fatehpur Haji Raza News
पुलिस ने इस संबंध में भाजपा नेता की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली में हाजी रजा समेत सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 395/307/153(a)/504 IPC 7 CLA एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था.मुकदमा लिखे जाने के पूर्व कोतवाली में सदर विधायक विक्रम सिंह ने करीब पाँच घण्टे तक धरना दिया था. डीएम एसपी मौक़े पर पहुंचे थे औऱ अधिकारियों की तरफ़ से रजा की गिरफ्तारी का आश्वासन दिए जाने के बाद विधायक कोतवाली से वापस लौटे थे. Fatehpur News