Fatehpur Crime News:हाईवे के ढ़ाबों पर जारी है बंधुआ मजदूरी ट्वीट के बाद जागी फतेहपुर पुलिस
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 28 Dec 2021 03:33 PM
- Updated 28 May 2023 04:28 PM
हाईवे किनारे बने हुए होटलों औऱ ढ़ाबों पर हमेशा से बंधुआ मजदूरी होती रही है. फतेहपुर में भी हाईवे के किनारे जितने भी होटल औऱ ढ़ाबे खुले हुए हैं, उनमें कोई न कोई बंधुआ मजदूर काम करते हुए जरूर मिल जाएगा.ऐसा ही एक मामला फतेहपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र का सामने आया है.जहाँ एक होटल में ग़ैरप्रांत के एक मजदूर से ज़बरन काम करवाया जा रहा था.पढ़ें ये रिपोर्ट.. Fatehpur News Hotel In Fatehpur
Fatehpur Crime News:21 वीं सदी में भी भारत में बंधुआ मजदूरी की प्रथा सरकारों के लाख दावे के बावजूद ख़त्म नहीं हो सकी है.अधिकांश ईंट भट्टों, होटलों औऱ ढाबों में आपको बंधुआ मजदूर काम करते हुए मिल जायेंगे.गैर प्रान्तों के इन मजदूरों को न तो मजदूरी का पैसा मिलता है औऱ न ही भरपेट भोजन मिलती है तो सिर्फ़ मालिकों की लाठियां.यूपी का फतेहपुर जिला भी हमेशा से बंधुआ मजदूरी के लिए कुख्यात रहा है. Fatehpur Latest News
मामले भले ही पुलिस के पास न जा पाते हों लेकिन सच यही है कि हाईवे किनारे स्थित अधिकतर होटलों औऱ ढ़ाबों में बंधुआ मजदूर वेटर का काम कर रहे हैं.ताज़ा मामला जो पुलिस के पास पहुंच पाया वह है सदर कोतवाली क्षेत्र के लोधीगंज के पास सुल्ताननगर में स्थित कार्तिक होटल का, जहाँ एक ग़ैरप्रांत के मजदूर को जबरन बंधक बनाकर काम कराया जा रहा था. Fatehpur News
ट्वीट के बाद पुलिस तक पहुँचा मामला..
दरअसल यह मामला कोतवाली पुलिस के पास एक ट्वीट के जरिए पहुँचा है.हुआ यूं कि एनडीटीवी न्यूज़ चैनल के वरिष्ठ पत्रकार रवीश रंजन शुक्ला इन दिनों चुनावी कवरेज़ में निकले हैं.कानपुर से बनारस जाते वक़्त मंगलवार सुबह नाश्ते के लिए वह सुल्तानगर स्थित कार्तिक होटल में रुके थे. Fatehpur News
इसके बाद उन्होंने फतेहपुर पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट किया कि-कार्तिक होटल में एक वेटर गुजरात प्रान्त का है.वेटर के हवाले से उन्होंने लिखा कि वेटर को होटल मालिक जबरन बंधक बनाए हुए है,और मजदूरी करा रहा है.वापस इसे गुजरात नहीं जाने दिया जा रहा है. Fatehpur Latest News
रवीश रंजन के इस ट्वीट के बाद फतेहपुर पुलिस हरकत में आई.औऱ कोतवाली पुलिस मौक़े पर पहुँचीं.कोतवाली प्रभारी ने बातचीत के दौरान बताया कि मामले की जानकारी हुई थी.बंधुआ मजदूरी जैसी कोई बात नहीं है.वेटर अपने घर जाना चाह रहा था मालिक ने चार दिनों बाद पैसे देने की बात कही थी.इसी से वेटर नाराज हो गया था. Fatehpur Crime News
ये भी पढ़ें- Fatehpur News:फतेहपुर से टायर लदा ट्रक लूट ले गए थे बदमाश पुलिस ने किया गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- Uttar Pradesh Mausam:यूपी में बिगड़ा मौसम का मिज़ाज इन जिलों में बारिश के साथ ओले की संभावना