UP Parishadiya School: यूपी के सभी परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के होंगे ट्रांसफर, वरिष्ठता सूची जारी
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 21 May 2023 06:04 PM
- Updated 21 Sep 2023 10:02 PM
उत्तर प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण कार्य कर रहे टीचर्स की वरिष्ठता सूची जारी कर दी गई है अब बहुत जल्द 75 जिलों में आंतरिक स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी
हाइलाइट्स
यूपी के सभी परिषदीय शिक्षकों की श्रेष्ठता सूची हुई जारी
उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में बेसिक शिक्षकों के जल्द होंगे आंतरिक ट्रांसफर
यूपी में पिछले चार महीने से चल रही थी सूची जारी करने की प्रक्रिया कई शिक्षक असंतुष्ट
UP Parishadiya School : यूपी के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ा रहे शिक्षकों के लिए बड़ी ख़बर है. लंबे इंतजार के बाद शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक अभी भी शिक्षक इससे संतुष्ट नहीं हैं. बताया जा रहा है कि सूची जारी होने के बाद बेसिक शिक्षकों का आंतरिक ट्रांसफर पूरे प्रदेश के 75 जिलों में जल्द ही शुरू हो जायेगा.
बेसिक शिक्षकों की श्रेष्ठता सूची की प्रक्रिया चार महीने से चल रही थी
प्रदेश के बेसिक शिक्षकों की वरिष्ठता की प्रक्रिया पिछले चार महीने से चल रही थी जिसमें कई बार संशोधन किया गया और 11 बार विभाग अंतिम तिथि को भी बढ़ाना पड़ा. जिलों के अधिकारियों को इसके लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी और कार्यरत शिक्षकों से भी इसके बारे में बात करनी पड़ी उसके बाद शासन स्तर पर अंतिम सूची जारी करने का फैसला लेते हुए शनिवार को 75 जिलों की वरिष्ठता सूची जारी कर दी गई है.
बेसिक शिक्षकों के आंतरिक ट्रांसफर की प्रक्रिया होगी शुरू...
शासन द्वारा सूची जारी होने के बाद कई शिक्षक इस प्रक्रिया से असंतुष्ठ दिखाई दे रहे हैं और इसके लिए निर्णायक रणनीति तैयार कर रहे हैं. वहीं श्रेष्ठता सूची जारी होने के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही 75 जिलों में आंतरिक स्थानांतरण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी
ये भी पढ़ें- Kanpur historical city : गंगा की शांति-हंसी के ठहाकों का ये शहर है निराला
ये भी पढ़ें- Kanpur Bike Fire News : चलते-चलते बाइक बनी आग का गोला,बाइक सवार ने कूदकर बचाई अपनी जान
ये भी पढ़ें- Kanpur up ats news : मकान के अंदर चल रहे थे तीन अवैध टेलीफोन एक्सचेंज, एटीएस ने दो को उठाया