UP IAS Transfer List Today 2023: यूपी में 7 IAS अफसरों के तबादले, Raebareli की डीएम माला श्रीवास्तव बनी निदेशक, जानिए किसे कहां मिली नियुक्ति
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 17 Sep 2023 11:04 PM
- Updated 18 Sep 2023 02:09 PM
UP IAS Transfer Today: उत्तर प्रदेश में फिर तबादला एक्सप्रेस चली है, योगी सरकार ने 7 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए है. प्रशासनिक फेरबदल का दौर जारी है. जारी सूची के मुताबिक रायबरेली की जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव को भूतत्व और खनिकर्म का निदेशक बनाया गया है. वहीं कासगंज की जिलाधिकारी हर्षिता माथुर को रायबरेली का डीएम बनाकर भेजा गया है.
हाइलाइट्स
यूपी में 7 आईएएस अफसरों का तबादला, प्रशासनिक फेरबदल जारी
उत्तर प्रदेश में बड़ा फेरबदल, जानिए किसे कहां भेजा गया
कई जिलों में बदले गए डीएम, यहां मिली इनको तैनाती
UP Seven IAS Transfer List Today 2023: यूपी में फिर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. अबकी बार 7 आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है. योगी सरकार लगातार आईएएस अफसरों को इधर से उधर भेजने का कार्य कर रही है. चलिए आपको बताते है, वे 7 आईएएस अफसर कौन है जिनके तबादले किये गए हैं.
7 आईएएस अफसरों के तबादले
यूपी में आईएएस अफसरों के तबादलों का दौर जारी है. बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल जारी है. रविवार को 7 आईएएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया गया है. प्रदेश सरकार की जारी सूची के मुताबिक रायबरेली की जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव को भूतत्व और खनिकर्म के निदेशक बनाया गया है. वहीं कासगंज की जिलाधिकारी हर्षिता माथुर को रायबरेली का डीएम बनाकर भेजा गया है.
ये भी अधिकारी इधर से किये गए उधर
इसके साथ ही संयुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त सुधा वर्मा को कासगंज के डीएम की जिम्मेदारी दी गई है. प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव को प्रतीक्षारत रखा गया है. सिद्धार्थनगर के जिलाधिकारी संजीव रंजन को डीएम प्रतापगढ़ का चार्ज दिया गया है. गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पवन अग्रवाल को सिद्धार्थनगर का जिलाधिकारी बनाया गया है. गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के संभागीय खाद्य नियंत्रक अनुज मलिक को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- Tips For Car Suspension : कार ज्यादा उबड़-खाबड़ सड़क पर तो नहीं चलाते! सस्पेंशन हो सकता है खराब, कैसे रखें ठीक