UP Board Paper Leak:रद्द हुई परीक्षा की नई तारीख़ घोषित दोषियों पर रासुका की कार्रवाई डीआईओएस सस्पेंड
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 30 Mar 2022 05:09 PM
- Updated 15 May 2023 11:52 AM
यूपी बोर्ड के पेपर लीक मामले में योगी सरकार ने दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं.बलिया ज़िले के जिला विद्यालय निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है. साथ ही जिन 24 जिलों में अंग्रेजी की परीक्षा रद्द हुई है. वहां नई परीक्षा डेट भी घोषित कर दी गई है. Up board paper leak updates
Up Board Exam:यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की परीक्षा 30 मार्च को दोपहर 2 बजे से थी.लेकिन बलिया ज़िले से पेपर लीक होने की सूचना पर बलिया सहित 24 जिलों में परीक्षा को रद्द कर दिया गया है.अब यह परीक्षा इन 24 जिलों में आगामी 13 अप्रैल को प्रथम पाली में सुबह आठ बजे से होगी.
माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है. बलिया ज़िले में इंटरमीडिएट के अंग्रेजी प्रश्न पत्र के लीक होने की आशंका पर बलिया सहित जिन 24 जिलों में प्रश्न पत्र की सीरीज़ 316 ई डी औऱ 316 ई आई वाले प्रश्न पत्र पहुँचें थे उन जिलों में पेपर रद्द करने का निर्णय लिया गया है.
उल्लेखनीय है कि मामले का सीएम योगी ने संज्ञान लेते एसटीएफ को जाँच के आदेश दिए हैं. तथा दोषियों के विरुद्ध रासुका तक की कार्यवाई किए जाने का निर्देश दिया है.
इसके अलावा बलिया जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) ब्रजेश कुमार मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
इन जिलों में रद्द हुई है परीक्षा..
1-आगरा 2. मैनपुरी 3.मथुरा 4.अलीगढ़ 5.गाजियाबाद 6. बागपत 7 बदायूं 8 शाहजहांपुर 9उन्नाव 10.सीतापुर 11.ललितपुर 12.महोबा 13.जालौन 14 चित्रकूट 15.अम्बेडकरनगर
16.प्रतापगढ़ 17.गोंडा 18.गोरखपुरी 19.आजमगढ़ 20. बलिया 21.वाराणसी 22.कानपुर देहात 23.एटा 24.शामली
ये भी पढ़ें- UP Board English Paper Leak: यूपी बोर्ड एग्जाम में अंग्रेजी पेपर लीक इन 24 जिलों में रद्द हुई परीक्षा
ये भी पढ़ें- Fatehpur Encounter News:फतेहपुर में आधी रात को पुलिस औऱ बदमाशों के बीच चली गोली एक गिरफ्तार