Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Up BC Sakhi Bharti 2023 : ग्रामीणों के लिए बैंक अब दूर नहीं ! 1544 ग्राम पंचायतों पर निकली बैंक सखी की भर्ती, 10 वीं पास करें आवेदन

Up BC Sakhi Bharti 2023 : ग्रामीणों के लिए बैंक अब दूर नहीं ! 1544 ग्राम पंचायतों पर निकली बैंक सखी की भर्ती, 10 वीं पास करें आवेदन
यूपी बीसी सखी भर्ती : फोटो साभार गूगल

उत्तर प्रदेश के राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बैंकिंग करेस्पांडेंट सखी के लिए रिक्त 1544 ग्राम पंचायतों में भर्ती निकाली गयी है.इस मिशन का उद्देश्य महिलाओं और युवतियों को स्वावलंबी बनाना और उन्हें बैंकिंग से जुड़ी जानकारियों को लेकर प्रशिक्षित करना है.जिसके बाद ये बैंक सखी ग्रामीण लोगों को बैंकिंग की सुविधाएं उनतक पहुंचाएंगी. और उनकी बैंकिंग की समस्याओं का समाधान भी करेंगी.इसके लिए इन्हें प्रतिमाह 4 हज़ार रुपये भी दिए जाएंगे. साथ ही आसान किस्तों में इन बैंक सखियों को 75 हज़ार का लोन दिया जाएगा


हाईलाइट्स

  • यूपी के राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बैंकिंग सखी की भर्ती,1544 रिक्त ग्राम पंचायतों पर निकली भर
  • ग्रामीण इलाकों में ये बैंक सखी उनतक बैंकिंग की सेवाएं उपलब्ध कराएंगी.
  • हर माह 4 हज़ार रुपये मानदेय,आवेदन की प्रक्रिया जारी है,सही तथ्यों के साथ करें आवेदन

UP BC Sakhi Yojana 2023 : उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक सखी ग्रामीणों की बैंक सम्बन्धी सेवाओं को उनतक पहुंचाएगी और उनकी बैंकिंग से जुड़ी समस्याओं को सुलझाएंगी. यूपी में रिक्त ग्राम पंचायतों में बैंक सखी की जरूरत देखते हुए,1544 ग्राम पंचायतों में भर्ती निकाली गई है. इन ग्रामीण लोगों को अब बैंक के चक्कर काटने की और बैंक में लाइन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

घर बैठे ही उनकी बैंकिंग का लेनदेन हो या अन्य कोई बैंक का कार्य इन बैंक सखी के माध्यम से किया जा सकेगा. हर ग्राम पंचायत में बैंक सखी रहेंगी. चलिए बताते है कि बैंक सखी किस तरह से आवेदन कर सकती हैं.

1544 रिक्त ग्राम पंचायतों पर निकली बैंक सखी की भर्ती

उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंस सखी के आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अब जिन ग्राम पंचायत में बैंकिंग सखी नहीं है, उनके लिए भर्ती निकाली गई है. जिसमें ऐसे 1544 ग्राम पंचायत है जो बैंक सखी से खाली है.इनमें बैंक सखी को भर्ती किया जाएगा. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 26 अगस्त 2023 निर्धारित की गई है.

Read More: Fatehpur News: जिला अस्पताल पहुंचते ही भड़कीं महिला आयोग की उपाध्यक्ष ! नदारत रहे डॉक्टर साहब-ऐसे होगा इलाज

बैंक करेस्पोंडेंट सखी ग्रामीणों को घर तक पहुंचाएंगी बैंकिंग सुविधाएं

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में दिवाली की रात भड़की आग ! भाजपा नेता के भाई की बस राख में तब्दील, दो वाहन क्षतिग्रस्त

उत्तर प्रदेश सरकार का मकसद है, कि महिलाओं, युवतियों को स्वावलंबी बनाना और उन्हें रोजगार मुहैया कराना. जिसके लिए सरकार ने बीसी सखी की भर्तियां निकाली है . यह सखियां बैंक से अटैच होती है और इनका कार्य ग्रामीण इलाकों में सीधे बैंकिंग की सुविधा पहुंचाना.हर ग्राम पंचायत के लिए बैंकिंग सखी रखी जाती है. ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अक्सर बैंकों में लंबी-लंबी लाइनें या डिजिटल लेनदेन या अन्य बैंक के संबंधित काम में समस्या होती है.

Read More: UP DAP Khaad Home Delivery: अब उत्तर प्रदेश में घर बैठे मिलेगी खाद ! सरकार ने शुरू की नई व्यवस्था, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

हर माह इन सखियों को दिया जाएगा 4 हज़ार रुपये

अब इन बैंक सखियों के द्वारा उनकी मुश्किलें काफी आसान हो जाएंगी. जैसे आर्थिक लेनदेन हो या बैंक खाता खोलने ,निकासी, जमा या बैंक के अन्य कार्य ग्रामीणों के घर घर जाकर यह सुविधा मुहैया कराएंगे. ग्रामीणों का भी समय बचेगा और उन्हें किसी प्रकार की समस्या भी नहीं होगी. बैंकिंग सखी के लिए मानदेय भी तय किया है. हर माह 4000 रुपये का वेतन भी दिया जाएगा. इसके लिए इन महिलाओं की योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए और आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होने चाहिए रिक्त ग्राम पंचायतों की सूची www.upsrlm.org/vaccantgp पर उपलब्ध है.

आवेदन करने वाली महिलाएं सही तथ्यों के साथ करें आवेदन

उन्हीं महिलाओं और युवतियों को मौका मिलेगा जो गतिशील, महत्वाकांक्षी और स्वयं सहायता समूह की सदस्य है,साथ ही उन्हें एंड्राइड मोबाइल व डिजिटल की जानकारी हो.बैंक की ओर से उनको प्रशिक्षण भी दिया जाता है. आवेदन करने वाली महिला अपनी ही ग्रामपंचायत से हो साथ ही उसे कहीं जाने में परेशानी न हो.जैसे बैंकिंग के काम के लिए ग्राम पंचायत के घरों पर जाने में न हिचकिचाएं.अन्य व्यवसाय पर प्रतिष्ठानों में जाने के लिए तैयार हो वही आवेदन करें.

ऐसे कर सकते है आवेदन केवल महिलाएं

जिन युवतियों व महिलाओं को आवेदन करना हो तो मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर से UP BCSAKHI मोबाइल ऐप डाउनलोड करें .आवेदन करते समय मोबाइल नंबर डालना ना भूलें .क्योंकि उसी पर ओटीपी आएगा. और जिससे आपका सही वेरिफिकेशन हो सकेगा. जो भी सवाल पूछा जाए उनका सही सही उत्तर दें गलत तथ्य वाले आवेदन स्वीकार नहीं होंगे. एक से ज्यादा आवेदन ना करें अन्यथा उन्हें रद्द कर दिया जाएगा. किसी प्रकार की असुविधा हो तो इस नंबर पर 0522 2724 611 पर फोन कर सकती हैं.जो महिलाएं पहले आवेदन करेंगी उन्हें पहले शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.

बैंक से 6 दिन का प्रशिक्षण भी मिलेगा परीक्षा भी होगी

बैंक द्वारा 6 दिन के प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.फिर परीक्षा होगी इस परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम 50 फ़ीसदी अंक होने चाहिए. तब उन्हें बैंकिंग सखी बनने का यह अवसर मिलेगा. उन्हें इसके लिए 6 माह तक 4000 रुपये प्रतिमाह भी दिया जाएगा.जो भी बैंकिंग संबंधित उपकरण हैं उन्हें राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत दिया जाएगा.हार्डवेयर के लिए इन सखियों को आसान किस्तों पर 75000 का लोन भी दिया जाएगा.

Latest News

Fatehpur News: विहिप ने क्यों कहा चर्च को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया जाए, नामजद 3 गिरफ्तार 10 पर मुकदमा Fatehpur News: विहिप ने क्यों कहा चर्च को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया जाए, नामजद 3 गिरफ्तार 10 पर मुकदमा
फतेहपुर के देवीगंज स्थित चर्च में प्रार्थना सभा के दौरान धर्मांतरण के आरोप पर भारी हंगामा हुआ. बजरंग दल और...
UP School News: फतेहपुर में भीषण ठंड के बीच खुल रहे हैं स्कूल ! छात्रों का हाल बेहाल, जिला प्रशासन से की मांग
Fatehpur News: फतेहपुर में दरोगा के खाते से उड़ गई 10 लाख की रकम ! थाने पहुंच कर कराई एफआईआर
आज का राशिफल 25 दिसंबर 2025: गुरु की कृपा से बनेंगे बिगड़ेंगे काम, जानिए सभी राशियों का दैनिक भाग्यफल
Fatehpur News: फतेहपुर की अक्षिता शुक्ला ने लखनऊ में कहानी लेखन में किया शानदार प्रदर्शन ! मंडल से हुआ था चयन
Fatehpur News: पिता की एक सीख से शिवम ने रचा इतिहास ! पास की UPSC परीक्षा, भारतीय सूचना सेवा में हुआ चयन
Fatehpur News: फतेहपुर में प्रेमी को बचाने के लिए महिला ने रचा षड्यंत्र ! बेटे के अपहरण का झूठा मुकदमा, कई राज्यों में भटकी पुलिस

Follow Us