×
विज्ञापन

Sanjeev Jeeva Murder: लखनऊ कोर्ट के अंदर मुख्तार अंसारी के शूटर संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या,फायरिंग में एक बच्ची और महिला घायल

विज्ञापन

यूपी की राजधानी लखनऊ में दिनदहाड़े कोर्ट परिसर के अंदर मुख्तार अंसारी के सार्प शूटर संजीव माहेश्वरी जीवा की गोलीमार कर हत्या कर दी गई. गोलीकांड में एक बच्ची और एक महिला भी घायल हो गई है.

हाइलाइट्स

उत्तर प्रदेश की राजधानी में गोलीकांड मुख्तार अंसारी का करीबी संजीव माहेश्वरी जीवा मारा गया

लखनऊ की कैसरबाग कोर्ट परिसर के अंदर हमलावरों ने संजीव जीवा पर चलाई गोली
कई मामलों में आरोपी संजीव माहेश्वरी जीवा पेशी के दौरान कोर्ट में आया था

Mukhtar Ansari Shooter Sanjeev Jeeva Murder: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोर्ट परिसर के अंदर गोलीकांड से चारो ओर हड़कंप मच गया है. मुख्तार अंसारी के करीबी कहे जाने वाले शूटर संजीव माहेश्वरी जीवा (Sanjeev Jeeva) की कैसरबाग कोर्ट के अंदर गोलीमार कर हत्या कर दी गई है. गोलीबारी के दौरान एक बच्ची और एक महिला के घायल होने की बात भी सामने आई है. कृष्णानंद राय हत्याकांड सहित कई अन्य मामलों में आरोपी संजीव जीवा कोर्ट में पेशी के लिए आया था.

विज्ञापन
विज्ञापन

लखनऊ की कैसरबाग कोर्ट में गोलीकांड (Sanjeev Jeeva Murder)

सूबे की राजधानी लखनऊ में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कैसरबाग कोर्ट के अंदर मुख्तार अंसारी के करीबी कहे जाने वाले संजीव माहेश्वरी जीवा की गोलीमार कर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि बुधवार को पेशी के दौरान जीवा सुनवाई के लिए कोर्ट लाया गया था जहां पहले से घात लगाए वकीलों की भेष भूषा में बदमाशों ने उस पर गोली चलाना शुरू कर दिया.

गोलीकांड में एक बच्ची एक महिला के साथ कुछ पुलिस कर्मियों के भी घायल होने की बात निकल कर सामने आ रही है. घटना में जीवा को कई गोलियां लगी जिससे मौकेपर ही उसकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक कई हमलावर हादसे के बाद फरार हो गए लेकिन जवाबी फायरिंग के दौरान एक हमलावर घायल हो गया था जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर अस्पताल भेज दिया है

वकीलों के भेष में आए थे हमलावर बदमाश (Sanjeev Jeeva Murder)

संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या करने वाले बदमाश वकीलों की भेष भूषा में आए थे. घटना के बाद जवाबी फायरिंग में घायल हुए एक बदमाश को हिरासत में लेकर अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक उस बदमाश की पहचान जैनपुर के केराकत निवासी विजय यादव के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि संजीव जीवा की कई गोलियां लगने से मौके पर ही मौत हो गई है. जीवा पर कृष्णानंद राय और बीजेपी नेता ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हत्या के साथ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं

ये भी पढ़ें- Up Cabinet News : योगी सरकार का बड़ा तोहफा, यूपी में 6 नए निजी विश्वविद्यालय खोले जाने के साथ कई प्रस्तावों पर लगी मुहर

ये भी पढ़ें- Kanpur crime : वर्चस्व कायम रहे जिसको लेकर सत्यम की करी थी हत्या,दो आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- Kanpur crime : दहेज की मांग पूरी न होने पर पहले किया नवविवाहिता को घर से बेघर,पुत्री जन्मी तो कह दिया अब कदम न रखना

ये भी पढ़ें- Atiq Ashraf Murder News : माफिया अतीक औऱ भाई अशरफ़ की गोली मारकर हत्या


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।