फतेहपुर की डीएम IAS Apurva Dubey के बारे में क्या यह बात जानते हैं आप
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 15 Jun 2022 06:27 AM
- Updated 01 Nov 2023 09:40 PM
पिछले डेढ़ सालों से यूपी के फतेहपुर ज़िले में डीएम के पद पर तैनात आईएएस अपूर्वा दुबे (IAS Apurva Dubey Biography) के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां हम आपके लिए लेकर आएं हैं.पढ़ें युगान्तर प्रवाह की ये रिपोर्ट.. IAS Apurva Dubey Life Style Latest Photos IAS Apurva Dubey
IAS Apurva Dubey:आईएएस अपूर्वा दुबे पिछले डेढ़ सालों से यूपी के फतेहपुर ज़िले में डीएम के पद पर तैनात हैं.डीएम के रूप में अपूर्वा की यह पहली तैनाती है इसके पहले वह लम्बे समय तक फर्रुखाबाद ज़िले में बतौर सीडीओ के पद पर तैनात रह चुकी हैं.
फर्रुखाबाद से इनका तबादला विशेष सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय के पद पर हो गया था.इसके बाद वहां से यह फतेहपुर डीएम (Fatehpur DM Apurva Dubey News) के पद पर ट्रांसफर हुईं थीं. 2013 बैच की आईएएस अफ़सर अपूर्वा दुबे की गिनती प्रदेश के ईमानदार अफसरों में होती है.साथ ही अपनी निष्पक्ष कार्यशैली के चलते यह जनता के बीच भी काफ़ी चर्चित रहतीं हैं. IAS Apurva Dubey Latest News
यूपीएससी की तैयारी के साथ साथ अपूर्वा दुबे ने एलएलबी की पढ़ाई भी शुरू कर दी थी.अपूर्वा दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई कर रहीं थीं.उनका एलएलबी का आख़री साल था तभी उनका चयन यूपीएससी में हो गया था.अपूर्वा दुबे की स्कूली पढ़ाई अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में स्थित स्कूल विवेकानंद केंद्रीय विद्यालय से हुई है.इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के वेंकटेश्वर कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है. IAS Apurva Dubey College Name
आईएएस अपूर्वा दुबे की शादी..
अपूर्वा दुबे ने आईएएस अधिकारी विशाख जी अय्यर (IAS Vishak Ji Iyer) से शादी की है.वह केरल के रहने वाले हैं औऱ जाति से ब्राह्मण हैं.दोनों ने केरल में पूरे धार्मिक रीति रिवाजों के साथ शादी की थी.शादी की ढेर सारी फ़ोटो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं.
जिस वक्त शादी हुई थी उस दौरान अपूर्वा दुबे मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव के पद पर तैनात थीं जबकि पति आईएएस विशाख चित्रकूट के डीएम थे. वर्तमान में वह फतेहपुर के पड़ोसी जनपद कानपुर नगर में डीएम के पद पर तैनात हैं. IAS Apurva Dubey Husband Name
आईएएस विशाख जी अय्यर..
अपूर्वा दुबे के पति आईएएस विशाख जी अय्यर भी प्रदेश के चर्चित अफ़सरों में से एक हैं.तेज़ तर्रार छवि के चलते सोशल मीडिया पर लोग इन्हें नायक भी कहते हैं. वर्तमान में कानपुर नगर डीएम के पद पर तैनात विशाख जी के बारे में चर्चा है कि सीएम योगी के सबसे भरोसेमंद अफ़सरों में से एक हैं. IAS Vishak Ji Iyer Latest News
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनावों के वक्त भी विशाख जी कानपुर नगर डीएम थे लेकिन उसी दौरान विपक्षी दलों की शिकायत पर चुनाव आयोग ने उनका तबादला मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव के पद पर कर दिया था.लेकिन अभी हाल ही में जब योगी सरकार ने कई आईएएस अफसरों के तबादले किए तो विशाख जी अय्यर को दोबारा कानपुर नगर में बतौर डीएम नियुक्त कर दिया. Kanpur DM IAS Vishak Ji Iyer
ये भी पढ़ें- यूपीएससी टॉपर रहीं हैं फतेहपुर की डीएम Apurva Dubey IAS पति भी हैं पड़ोसी जनपद के डीएम
ये भी पढ़ें- IAS Vishak Ji Iyer:कौन हैं आईएएस विशाख जी अय्यर जिन्हें सीएम योगी ने दोबारा बना दिया कानपुर का डीएम