Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

कभी फतेहपुर की डीएम रहीं IAS Apurva Dubey के बारे में क्या आप ये बात जानते हैं?

कभी फतेहपुर की डीएम रहीं IAS Apurva Dubey के बारे में क्या आप ये बात जानते हैं?
इंटरनेट मीडिया में मौजूद आईएएस अपूर्वा दुबे की शादी के वीडियो से स्क्रीनशॉट

IAS Apurva Dubey Biography In Hindi

साल 2021 से डेढ़ साल यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) में बतौर जिलाधिकारी रहीं आईएएस अपूर्वा दुबे (IAS Apurva Dubey Biography) के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां हम आपके लिए लेकर आएं हैं. ऐसी आईएएस जोड़ी जो किसी भी हीरो हीरोइन को मात दे दे.

IAS Apurva Dubey: आईएएस अपूर्वा दुबे और उनके पति Vishskh G Iyer ऐसी ख़ूबसूरत ब्यूरोक्रेट्स की जोड़ी है जिसको आप देखते ही रह जाएंगे. अपूर्वा वर्तमान में अलीगढ़ विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष थीं 20 मई 2025 रात उन्हें सूडा निदेशक बना दिया गया है. उनके पति विशाख जी अय्यर जो अलीगढ़ जिलाधिकारी के पद पर थे जिनका कुछ महीनों पहले अलीगढ़ से डीएम लखनऊ स्थानांतरण हो चुका है.

अपूर्वा के कार्यक्षेत्र की बात करें तो अलीगढ़ से पहले वो उन्नाव (Unnao) फतेहपुर जिले में डीएम रहीं. जिलाधिकारी के रूप में उन्होंने अभी तक दो जनपद में काम किया. इसके पहले वह लम्बे समय तक फर्रुखाबाद ज़िले में बतौर सीडीओ के पद पर तैनात रह चुकी हैं.

फर्रुखाबाद से इनका तबादला विशेष सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय के पद पर हुआ था.इसके बाद वहां से यह फतेहपुर डीएम के पद पर ट्रांसफर हुईं थीं. अपूर्वा 2013 बैच की आईएएस अफ़सर हैं जिनकी गिनती प्रदेश के ईमानदार अफसरों में होती है साथ ही अपनी निष्पक्ष कार्यशैली के चलते यह जनता के बीच भी काफ़ी चर्चित रहतीं हैं.

यूपीएससी की तैयारी के साथ साथ अपूर्वा दुबे ने एलएलबी की पढ़ाई भी की थी. बताया जा रहा है कि जब अपूर्वा दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई कर रहीं थीं तभी लास्ट ईयर में उनका चयन यूपीएससी (UPSC) में हो गया था. उनकी स्कूली शिक्षा की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर स्थित विवेकानंद केंद्रीय विद्यालय से हुई है. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के वेंकटेश्वर कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है.

Read More: UPPCL News: फतेहपुर में बिजली विभाग के SDO पर ठेकेदार का हमला ! ऑफिस में घुसकर सिर फोड़ा, खून से लथपथ पहुंचे अस्पताल

आईएएस अपूर्वा दुबे की शादी..

अपूर्वा दुबे ने आईएएस अधिकारी विशाख जी अय्यर (IAS Vishak Ji Iyer) से शादी की है.वह केरल के रहने वाले हैं औऱ जाति से ब्राह्मण हैं.दोनों ने केरल में पूरे धार्मिक रीति रिवाजों के साथ शादी की थी.शादी की ढेर सारी फ़ोटो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में श्री अन्न रेसीपी प्रतियोगिता और तिलहन मेला सम्पन्न, चौहान स्वीट्स को मिला पहला स्थान

जिस वक्त शादी हुई थी उस दौरान अपूर्वा दुबे मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव के पद पर तैनात थीं जबकि पति आईएएस विशाख चित्रकूट के डीएम थे.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर की पटाखा मंडी में आग के बाद भी प्रशासन लापरवाह! बिक रहा है प्रतिबंधित दईमार पटाखा

आईएएस विशाख जी अय्यर (IAS Vishak G Iyer)

अपूर्वा दुबे के पति आईएएस विशाख जी अय्यर (Vishakh G Iyer) भी प्रदेश के चर्चित अफ़सरों में से एक हैं.तेज़ तर्रार छवि के चलते सोशल मीडिया पर लोग इन्हें नायक भी कहते हैं. वर्तमान में वो लखनऊ के डीएम हैं. कानपुर नगर डीएम के पद पर तैनाती के दौरान विशाख जी की खूब चर्चा हुई उन्हें सीएम योगी के सबसे भरोसेमंद अफ़सरों में से एक माना जाता है. 

उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनावों के वक्त भी विशाख जी कानपुर नगर डीएम थे लेकिन उसी दौरान विपक्षी दलों की शिकायत पर चुनाव आयोग ने उनका तबादला मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव के पद पर कर दिया था.लेकिन कुछ समय बाद ही उन्हें फिर से कानपुर भेज दिया गया.

कानपुर में तैनाती के दौरान ही अपूर्वा का ट्रांसफर उन्नाव हो गया. बताया जा रहा है कि उन्नाव में तैनाती के दौरान कुछ निजी कारणों से अपूर्वा लंबी छुट्टी में चली गईं. आपको बतादें कि उसके बाद दोनों का अलीगढ़ ट्रांसफर हो गया. विशाख डीएम हो गए और अपूर्वा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष. माना जा रहा है कि विशाख जी के लखनऊ पहुंचने के बाद जल्द ही अपूर्वा लखनऊ पहुंच सकती हैं. 

Latest News

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में लौट रही कड़ाके की ठंड, 48 घंटे में बदलेगा मौसम, जारी हुई डराने वाली चेतावनी UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में लौट रही कड़ाके की ठंड, 48 घंटे में बदलेगा मौसम, जारी हुई डराने वाली चेतावनी
उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर सख्त होने वाला है. पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ते ही ठंड की दूसरी...
Fatehpur News: रिटायरमेंट से पहले बुझ गया वर्दीधारी का सफर, सड़क हादसे में दरोगा रामाश्रय भारती की मौत
Makar Sankranti 2026: तिल के इन अचूक उपायों से खुल सकता है भाग्य, धन और सुख के नए द्वार
Fatehpur News: माघ मेले में जाने के लिए रेलवे और रोडवेज ने कसी कमर ! श्रद्धालुओं को मिलेंगी ये सुविधाएं
Fatehpur News: लोकतंत्र सेनानी विजय अग्निहोत्री का निधन, संघर्ष और विचार की एक पूरी पीढ़ी का मौन अवसान
आज का राशिफल 10 जनवरी 2025: शनिवार को इस प्रयोग से खुश होंगे शनि, जानिए सभी राशियों का दैनिक राशिफल
Fatehpur Khaga News: खागा में दर्दनाक सड़क हादसा, कारोबारी के बेटे की ट्रक से कुचलकर मौत, विधायक कृष्णा पासवान ने परिजनों को बंधाया ढांढ़स

Follow Us