Heavy Rain In UP: यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट IMD ने जारी किया Weather Updates
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 04 Jul 2023 09:15 PM
- Updated 18 Sep 2023 07:14 AM
Heavy Rain In UP: उत्तर प्रदेश में भारी से भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट आईएमडी (IMD) ने जारी कर दिया हैं. 4 जुलाई से 7 जुलाई तक प्रदेश में झमाझम बारिश की संभावना जताई है
हाइलाइट्स
यूपी में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 4 जुलाई से 7 जुलाई तक भारी बारिश
प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ गिर सकती है बिजली
फतेहपुर में भारी से भारी बारिश के साथ गिर सकती है बिजली
Heavy Rain In UP: यूपी में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. प्रदेश के अधिकतर जिलों में गरज चमक के साथ 4 जुलाई से 7 जुलाई तक बारिश के साथ-साथ बिजली (lightening) गिरने की संभावना जताई जा रही है. आईएमडी (IMD) ने अलर्ट जारी करते हुए उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का पूर्वानुमान बताया है.
प्रदेश के इन जनपदों में होगी भारी से भारी बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 4 जुलाई की रात से 5 जुलाई की रात्रि तक प्रदेश के इन जनपदों में होगी भारी से भारी बारिश. ये जनपद हैं बलरामपुर,बांदा, बस्ती, चित्रकूट, फतेहपुर, गोंडा, कौशांबी, प्रयागराज, सिद्धार्थ नगर और उनके आस पास का क्षेत्र.
वहीं अम्बेडकरनगर, अमेठी, अयोध्या, बहराइच, बाराबंकी, बरेली, देवरिया, गोरखपुर, हमीरपुर, जालौन, झाँसी, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, महाराजगंज, महोबा, पीलीभीत प्रतापगढ़ रायबरेली रामपुर, संत कबीर नगर, शाहजहांपुर, सीतापुर, श्रावस्ती, सुलतानपुर और आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना है.
4 से 5 जुलाई में इन क्षेत्रों में गिर सकती है बिजली
अम्बेडकरनगर, अमेठी, अमरोहा, औरैया, अयोध्या, बदायूं, बागपत, बहराइच, बाराबंकी, बुलंदशहर, बरेली, देवरिया, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, गोरखपुर, हापुड़, हरदोई, हमीरपुर, जालौन, झाँसी, कनौज कानपुर नगर, कानपूर देहात, कुशीनगर, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, मेरठ, मिर्जापुर, महाराजगंज, महोबा, पीलीभीत प्रतापगढ़ रायबरेली, रामपुर, संत कबीर नगर, शाहजहांपुर, सीतापुर, बाबस्ती, सुलतानपुर, संभल, उन्नाव और आसपास के क्षेत्र.
5 जुलाई की रात से 6 जुलाई का पूर्वानुमान
प्रदेश के इन जनपदों में 5 जुलाई की रात से 6 जुलाई की रात भारी से भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. इनमें चंदौली,चित्रकुट, फतेहपुर, कौशांबी, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, रायबरेली, सोनभद्र और आस पास का क्षेत्र शामिल है वहीं बाँदा, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, प्रयागराज, संत कबीर नगर संत रविदास नगर, सिद्धार्थनगर, वाराणसी और आस पास के क्षेत्रों में भारी बारिश होगी.
आईएमडी के अनुसार इस तारीख़ को इन जनपदों में बिजली भी गिर सकती है जिनमें अम्बेडकरनगर, अमेठी, अयोध्या, आजमगढ़, बलिया, बाँदा बाराबंकी, बस्ती, गोरखपुर, चंदौली, चित्रकुट, देवरिया, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, जालौन जौनपुर झाँसी, कानपुर नगर, कानपूर देहात, कौशांबी, कुशीनगर, लखनऊ, ललितपुर, महाराजगंज, महोबा, मऊ, मिर्जापुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़ रायबरेली, संत कबीर नगर संत रविदास नगर, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र, सुलतानपुर, उन्नाव, वाराणसी और आस पास के क्षेत्र.
6 जुलाई से 7 जुलाई का मौसम पूर्वानुमान क्या कहता है
मौसम विभाग (IMD) ने 6 जुलाई की रात से 7 जुलाई की रात तक इन जनपदों में भारी बारिश की संभावना जताई है जिनमे बाँदा, हमीरपुर, जालीन, झाँसी, महोबा, कानपुर नगर, कानपुर देहात और आस पास के क्षेत्र शामिल हैं.
वहीं बाँदा बाराबंकी, चित्रकूट, फर्रुखाबाद, हमीरपुर, जालौन, झाँसी, महोबा, कनौज कानपुर नगर, कानपुर देहात, कौशांबी, ललितपुर, लखनऊ, प्रयागराज, रायबरेली, उन्नाव और आस पास के क्षेत्रों में इन दिनों गरज चमक के साथ बिजली भी गिर सकती है.
फतेहपुर में हो सकती है भारी से भारी बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 4 जुलाई की देर रात से 6 जुलाई की देर रात तक फतेहपुर में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विज्ञानी वसीम खान ने जानकारी देते हुए बताया कि बारिश के साथ-साथ इन दिनों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है.
उन्होंने कहा कि भारी बारिश की वजह से 4 जुलाई से 7 जुलाई के मध्य तापमान में गिरावट होगी और न्यूनतम तापमान 22 से 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 37 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि इस बारिश से धान की खेती करने वाले किसानों को काफी सहूलित मिलेगी साथ ही पौध रोपण करने वाले किसानों के लिए कहा कि खेतों में अधिक मात्रा में पानी को निकालने की व्यवस्था भी की जाए.
ये भी पढ़ें- Fatehpur Crime: फतेहपुर में जमीनी रंजिश के चलते दबंगों ने घर में घुसकर किया अधमरा ! पहले जलाई थी झोपड़ी