×
विज्ञापन

Fire On Kanpur Central : कानपुर सेंट्रल स्टेशन के इस प्लेटफार्म के फूड स्टॉल में लगी भीषण आग, यात्रियों में मचा हड़कंप

विज्ञापन

कानपुर सेंट्रल स्टेशन स्थित फूड स्टॉल पर अचानक भीषण आग लगने से हड़कम्प मच गया , आग की सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ के जवान पहुंच गए. जिसके बाद आग बुझाने वाले उपकरणों व पानी से आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका.फिलहाल स्टॉल पर काफी नुकसान की बात सामने आई है.

हाइलाइट्स

कानपुर सेंट्रल के प्लेटफार्म 9 पर फूड स्टॉल में लगी आग

आग से लाखों के नुकसान का अनुमान
शार्ट सर्किट बताई जा रही वजह,आग पर पाया गया काबू

fire at food stall of central station : कानपुर सेंट्रल स्टेशन में प्लेटफार्म नम्बर 8 और 9 के बीच प्लेटफॉर्म पर एक फूड स्टॉल पर सोमवार दुपहर अचानक आग लग गई. आग लगने की सूचना पर स्टेशन पर अफरातफरी मच गई. सूचना पर आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने मोर्चा संभाला. खास बात यह कि सेन्ट्रल स्टेशन पर दिन भर हज़ारों ट्रेनों का आवागमन होता है ऐसे में गनीमत रही कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था.

विज्ञापन
विज्ञापन

हो सकता था बड़ा हादसा

जानकारी के मुताबिक कानपुर सेंट्रल स्टेशन में सोमवार दोपहर प्लेटफार्म 9 पर एक फूड स्टॉल में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई ,देखते ही देखते पटाखों जैसी तेज धमाके के साथ आग ने पूरे स्टाल को अपनी चपेट में ले लिया. यह देख स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में हड़कम्प मच गया.स्टेशन पर मौजूद कर्मचारियों ने घटना की सूचना जीआरपी और आरपीएफ को दी.

मौके पर पहुंचे जवानों ने मौजूद उपकरण फॉयर एक्सटिंगशर और पानी डाल कर आग पर कड़ी मशक्कत  के बाद काबू पाया हालांकि तबतक स्टॉल पर रखा माल काफी हद तक जलकर खाक हो चुका था. फूड स्टॉल के संचालक की माने तो करीब 3 से 4 लाख के नुकसान का अनुमान है फिलहाल आग की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है, वहीं स्टॉल पर मौजूद कर्मचारी के मुताबिक बंदरों के आतंक की वजह से तार टकराये जिसकी वजह से शर्ट सर्किट हुआ और आग लग गयी.

स्टेशन पर दिन भर ट्रेनों का रहता है आवागमन

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर सेंट्रल होने की वजह से यहां हज़ारों की संख्या में ट्रेनों का प्रतिदिन आवागमन होता है. और भारी संख्या में यात्री भी ट्रेनें पकड़ते हैं. आज प्लेटफॉर्म 9 पर स्थित फूड स्टॉल में जो आग लगी उसपर सूझबूझ समय रहते हुए काबू पा लिया गया.उस दरमियां प्लेटफार्म पर कोई ट्रेन भी नहीं थी. फिलहाल जिस तरह से आग ने विकराल रूप लिया था, हवा भी चल रही थी गनीमत रही कि आग बहुत दूर तक नहीं फैली अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था.

 

ये भी पढ़ें- Icc world cup 2023 schedule : वर्ल्ड कप 2023 का ड्राफ्ट शेड्यूल जारी ! 15 अक्टूबर को भारत और पाक के बीच महामुकाबला अहमदाबाद में

ये भी पढ़ें- Kanpur Crime : फुटपाथ पर ठेला लगाने वाली महिला की 50 हज़ार में सुपारी, भाड़े के टट्टुओं से कराई हत्या, ऐसे खुला राज

ये भी पढ़ें- WTC FINAL 2023 : डब्लूटीसी फाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद Virat Kohli ने इंस्टाग्राम पर क्या ऐसा लिखा, जो बटोर रहा सुर्खियां


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।